क्या वह आपसे शादी करना चाहती है?
शादी से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह खुद भी इस रिश्ते को चाहती है. जबरदस्ती या परिवार के दबाव में लिया गया फैसला आगे चलकर परेशानी बन सकता है. खुलकर इस पर बात करें और उसके जवाब को समझें. अगर वह खुशी से हां कहती है, तभी आगे बढ़ें.
फ्यूचर प्लान क्या है?
शादी के बाद जीवन कैसे बिताना है, इसका पहले से प्लान होना जरूरी है. पूछें कि वह करियर, बच्चों, और लाइफस्टाइल को लेकर क्या सोचती है. इससे आप दोनों के बीच क्लियरिटी बनी रहेगी. अलग सोच बाद में रिश्ते में दूरी ला सकती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर भी आपसे दूर हो रहा है? जानिए छुपी हुई सच्चाई
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: प्यार के नाम पर सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है वो, ये 4 बातें खोल देंगी आंखें
क्या वह आपके परिवार को अपनाएगी?
शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का मिलन होता है. पूछें कि वह आपके माता-पिता और घरवालों को लेकर क्या सोचती है. अगर वह उन्हें भी अपनाने के लिए तैयार है, तो रिश्ता मजबूत होगा. वरना आगे चलकर टकराव हो सकता है.
पैसों और खर्चों को लेकर उसकी सोच क्या है?
फाइनेंसियल मामलों पर सोच न मिलना शादीशुदा जिंदगी में बड़ी परेशानी बन सकता है. जानिए कि वह खर्च, बचत और जिम्मेदारियों को लेकर क्या राय रखती है. अगर आप दोनों की सोच मिलती है, तो लाइफ आसान होगी. नहीं तो अक्सर झगड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर वाकई आपसे प्यार करता है? 5 इशारे जो सच सामने लाएंगे
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: क्या आपका रिश्ता अब बोझ बन गया है? जानिए चुपचाप टूटते रिश्ते की 5 निशानियां
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में पासवर्ड शेयर करना कितना सही? जानिए सच्चाई जो चौंका देगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.