Relationship Tips: बात-बात पर गुस्सा या चिढ़ना
अगर आपका पार्टनर बिना किसी वजह के गुस्सा करने लगा है, तो ये संकेत हो सकता है. वो छोटी-छोटी बातों पर बहस करने लगता है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वो खुद को दोषी महसूस करता है और बातों से बचना चाहता है. ये बदलाव अचानक शुरू हो जाए तो सावधान हो जाएं.
Relationship Tips: फोन और सोशल मीडिया छुपाना
अगर पार्टनर अब अचानक फोन छुपाने लगा है या पासवर्ड बदल दिए हैं, तो ये चिंता की बात है. सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहना लेकिन आपको कुछ ना बताना भी शक पैदा करता है. जब कोई रिश्ता साफ होता है, तो छुपाने की जरूरत नहीं होती. बार-बार मोबाइल पर हंसना लेकिन आपको ना बताना भी एक संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में ट्रस्ट कैसे बनाएं और बचाएं? जानिए सीक्रेट फॉर्मूला
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: एक परफेक्ट रिश्ता बनाने के लिए सिर्फ प्यार काफी नहीं होता, जानिए क्या है जरूरी
Relationship Tips: वक्त न देना और दूरी बनाना
अगर पार्टनर पहले की तरह वक्त नहीं देता और हमेशा व्यस्त रहने का बहाना बनाता है, तो ये रिश्ता कमजोर हो रहा है. प्यार में समय देना बहुत जरूरी होता है. दूरी बनाना या अकेला रहना पसंद करना भी धोखे की ओर इशारा कर सकता है. यह इमोशनल कनेक्शन में कमी दिखाता है.
Relationship Tips: अचानक लुक और व्यवहार में बदलाव
जब कोई इंसान धोखा देने लगता है, तो वह अक्सर अपने लुक्स और पहनावे पर ज्यादा ध्यान देने लगता है. वह नए कपड़े, परफ्यूम और हेयरस्टाइल अपनाने लगता है. साथ ही, व्यवहार भी बदल जाता है. जैसे कि आपको इग्नोर करना या बहुत ज्यादा मीठा बन जाना. ये सब बदलाव किसी नए व्यक्ति की वजह से हो सकते हैं.
Relationship Tips: झूठ बोलना या बात घुमाना
अगर पार्टनर अब बातें छुपाने लगा है या हर बात पर बहाने बनाने लगा है, तो ये खतरनाक संकेत हो सकता है. वो कहां गया, किसके साथ था, इस पर सीधा जवाब नहीं देता. झूठ पकड़ने पर भी गुस्से से जवाब देना सामान्य हो जाता है. जब सच्चाई छुपाई जाती है, तो रिश्ता टूटने लगता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: जब रिश्ता प्यार नहीं बल्कि तनाव देने लगे, तो समझिए ये टॉक्सिक है, जानिए ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने के आसान तरीके
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: 99% लोग इन रिलेशनशिप मिस्टेक्स की वजह से अकेले रह जाते हैं, क्या आप भी कर रहे हैं यही गलती?
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.