केवल प्यार नहीं, भरोसा भी बनाएं
रिश्ते में भरोसा नींव की तरह होता है. शक, झूठ या छिपाने की आदत रिश्ते को खोखला बना देती है. हर छोटी-बड़ी बात को लेकर खुलकर बात करें. अगर वह आपसे कुछ शेयर करती है, तो उसे जज न करें. भरोसा होगा तो प्यार खुद-ब-खुद बढ़ेगा.
Also Read: Relationship Tips: रिलेशनशिप में हर रोज झगड़ा होता है? जानिए इसके पीछे की असली वजह
स्पेस देना भी है प्यार
24 घंटे साथ रहना या हर वक्त फोन पर रहना ही प्यार नहीं है. हर इंसान के लाइफ में अपना पर्सनल टाइम होता है, जिसे वह अपने तरीके से जीना चाहता है. जब आप उसे स्पेस देंगे, तो वह खुद आपके और करीब आएगी.
इमोशनली मजबूत बनें, पर सेंसिटिव भी
लड़कियां उन लड़कों को पसंद करती हैं जो इमोशनली स्टेबल हों, लेकिन उनका दर्द समझ सकें. उसकी बातें सुनें, उसकी भावनाओं की कद्र करें. जरूरी नहीं हर बार सलाह दें, कभी-कभी सिर्फ सुनना ही बहुत होता है.
उसके सपनों का करें सम्मान
अगर आप चाहते हैं कि वह जिंदगी भर आपका साथ निभाए, तो पहले उसके सपनों का साथी बनें. उसके करियर के अलावा उनका शौक या पर्सनल गोल्स को सपोर्ट करें. जब उसे लगेगा कि आप उसकी ग्रोथ में रुकावट नहीं, बल्कि मददगार हैं तो वह कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी.
लड़ाई हो तो सुलह करें
हर रिश्ते में झगड़े होते हैं, लेकिन हर बार सही साबित होने की कोशिश रिश्ता तोड़ सकती है. माफी मांगने से आप छोटे नहीं हो जाते हैं.
छोटे-छोटे इशारों से जताएं प्यार
महंगे गिफ्ट नहीं, पर वक्त पर दिया गया एक गुलाब, अचानक भेजा गया एक प्यारा मैसेज या बिना वजह की तारीफ ये सब उसके दिल में आपकी जगह पक्की कर देते हैं.
शादी की बात को टालें नहीं, दिशा दें
अगर आप सच में उसे अपनी वाइफ बनाना चाहते हैं, तो इरादों को साफ रखें. समय-समय पर उसे भरोसा दिलाएं कि आप दोनों की कहानी सिर्फ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तक नहीं, शादी तक जाएगी.
Also Read: Relationship Tips: सच्चा प्यार कैसे निभाएं? जानिए एक्सपर्ट्स से 6 खास रिलेशनशिप टिप्स