प्रोफाइल को साफ-सुथरा और भरोसेमंद बनाएं
किसी भी नई दोस्ती की शुरुआत आपकी प्रोफाइल से होती है. इसके लिए जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर अच्छी हो, अपने बायोडाटा में अपना वास्तविक नाम, एजुकेशन/वर्क डिटेल और कुछ ऐसा कोट्स लिखें जो आपकी अच्छी सोच को प्रदर्शित करता हो.
Also Read: बाजार जैसे गोलगप्पे ऐसे करें तैयार, घर वाले चटखारे लेकर खाएंगे, सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद
फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले प्रोफाइल देखें
किसी भी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले उसकी प्रोफाइल को ध्यान से देखें. क्या वह सिर्फ ऐसे लोगों से जुड़ती है जिसे वह पहले से जानती है? क्या उसकी पोस्ट्स सार्वजनिक हैं? यह जानना जरूरी है कि वह ऑनलाइन बातचीत में कितनी सहज है.
बहुत ज्यादा पर्सनल बात करने से बचें
यदि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाती है, तो पहले मैसेज में ही ज्यादा पर्सनल या ऑफेंसिव बातें करने से बचें. नहीं तो वह असहज महसूस करने लगेगी. इसके लिए आप उनकी कोई फोटोज की तारीख या उनके कोई कोट्स की तारीफ कर सकते हैं.
बातचीत में रुचि दिखाएं, जबरदस्ती न करें
किसी भी लड़की को मैसेज करें तो अपनी सीमाओं को जानें. यदि सामने से जवाब नहीं आ रहा हो तो बार-बार मैसेज न भेजें. अगर वह किसी खास फील्ड में वर्किंग प्रोफेशन हैं तो आप उन्हें उस काम को लेकर मैसेज करें. कोशिश करें कि वह ऐसा जिसमें उनका फायदा हो. बार बार इमोजी की बौछार या कॉल करना बिल्कुल अनुचित है.
कॉम्प्लीमेंट दें, लेकिन मर्यादित ढंग से
किसी के लुक्स या तस्वीरों पर टिप्पणी करने से पहले सोचें कि क्या वो टिप्पणी सम्मानजनक है. कुछ भी ऐसा वर्ड न लिखें जो उन्हें आपत्तिजनक लगे.
बातचीत को दोस्ती में बदलने के लिए समय दें
ऑनलाइन दोस्ती एक प्रक्रिया है, एक क्लिक में रिश्ता नहीं बनता. दोस्ती के लिए कॉमन इंट्रेस्ट और थीकिंग जैसी कई चीजें मैटर करती है. इसलिए आप चाहें तो उनके पोस्ट्स को ध्यान से पढ़ें और उसी अनुरूप अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट करें. याद रखें आपके पोस्ट में सम्मानजनक वर्ड्स का ही इस्तेमाल हो. कुछ भी लिखने से बचें.
Also Read: Swapna Shastra: जीवन बर्बाद होने से पहले सपने में दिखती है ये चीजें, नजरअंदाज करना सबसे बड़ी गलती