तरक्की से जलना
अगर कोई आपके साथ दिनभर रह रहा है लेकन आपको जीवन में तरक्की करते हुए देखकर उसे दुख हो रहा है या फिर वह जल रहा है तो यह एक संकेत है कि सामने वाला आपका दोस्त नहीं बल्कि दोस्त के नाम पर आपका दुश्मन है. कई बार यह सिर्फ आपके दोस्त के रूप में ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य भी हो सकते हैं. आपको इस तरह के लोगों से बचकर रहना चाहिए क्योंकि यह आपकी ख़ुशी से अंदर ही अंदर जलते रहते हैं.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले जा रहे अपने पार्टनर से फर्स्ट टाइम मिलने? इन बातों का जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
नीचा दिखाने वाले
कई बार आप जिन्हें अपना दोस्त समझते हैं वे आपको हमेशा नीचे दिखाने के मौके के तलाश में रहते हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वे आपको नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं. कई बार तो ये लोग आपके अच्छे काम की भी सराहना नहीं करते हैं और आपके अच्छा काम करने पर भी सिर्फ आपकी बुराई ही करते हैं. कई बार जब आप अपनी उपलब्धियों को उनसे शेयर करेंगे तो भी वे आपकी तारीफ न करते हुए सिर्फ इतना ही कहेंगे कि यह एक आम बात है और इसमें कुछ खास नहीं.
एहसान नहीं मानना
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके लिए आप चाहे कितना भी कर लें कुछ भी कर लें, ये आपकी सराहना भी नहीं करते हैं और न ही आपके एहसानों को मानते हैं. इस तरह के लोग कभी आपकी तारीफ भी नहीं करते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपको जीवन में कभी भी धोखा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: इस ब्लड ग्रुप के लोग बनते हैं सबसे बेस्ट पार्टनर्स, आप भी जानें