Relationship Tips: रिश्ते की डोर हो जाएगी कमजोर, पार्टनर से कभी न कहें ये बातें
Relationship Tips: पार्टनर से कभी भी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए, जो कि सीधे उसके दिल पर लगे. हमें कोई बात काफी सोच विचार कर करना चाहिए.
By Shashank Baranwal | December 15, 2024 10:43 PM
Relationship Tips: जिस रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान नहीं रहता है वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता है. यह रिश्ते में नींव का काम करता है. पार्टनर से कभी भी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए, जो कि सीधे उसके दिल पर लगे. हमें कोई बात काफी सोच विचार कर करना चाहिए. सही शब्दों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि शब्द ही सबसे बड़ा हथियार होता है. यह रिश्ते में प्यार भी ला सकता है और दूरियां भी. हमें ऐसी कुछ बातें अपने पार्टनर से कहने से बचना चाहिए, जो कि रिश्तों की डोर को कमजोर करने का काम करें.
रिश्ते में कभी खटास और तनाव न पैदा हो, इसके लिए हमें एक-दूसरे की आलोचना करने से बचना चाहिए, क्योंकि आलोचना हमारे साथी को आहत कर सकता है. ऐसे में पार्टनर के बीच दूरियां आने लगती हैं. ऐसी स्थिति में हमें आलोचना करने के बजाय उनसे प्यार से बातचीत कर उन्हें समझाना चाहिए.
रिश्ता खत्म करने की धमकी
पार्टनर को कभी भी रिश्ता खत्म करने की धमकी नहीं देनी चाहिए. इसके कारण साथी तो आपके सामने झुकने के लिए मजबूर तो हो जाता है. लेकिन रिश्ते की डोर कमजोर हो जाती है. रिश्ते में पहले जैसा प्यार नहीं रह जाता है.
किसी अन्य से तुलना करने से बचें
इंसान को अपने पार्टनर की तुलना अन्य किसी भी व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए. यह साथी को नीचा दिखाने का काम करता है.
पुरानी बातों का न करें जिक्र
अपने पार्टनर के सामने कभी भी पुरानी बातों का जिक्र नहीं करना चाहिए. पुरानी गलतियों को बात-बात पर दोहराने से बचना चाहिए. ऐसी स्थिति में अगर कोई पुरानी बात आपके दिल को कचोट रही है तो उसे अपने पार्टनर से बातकर सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.