Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल

Relationship Tips: अगर आप कभी रस्ते में चलते-चलते अपने एक्स से टकरा जाते हैं तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस हालात से निकलने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | March 19, 2025 5:17 PM
an image

Relationship Tips: कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं जा रहे होते हैं और उसी समय रस्ते में अपने एक्स से टकरा जाते हैं या फिर उनसे आमना-सामना हो जाता है. जब ऐसा होता है तो हमें बीती सभी बातें याद आ जाती हैं और हम दुखी हो जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम अपने एक्स को कहीं देख लेते हैं तो अजीब और घबराया हुआ बर्ताव करने लगते हैं. जब ऐसा होता है तो यह सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके एक्स के लिए भी अनकम्फर्टेबल सिचुएसन पैदा कर देता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बाहर आपके साथ ऐसा न हो तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप ऐसे किसी भी हालात को काफी आसानी से हैंडल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

दिमाग को रखें शांत

जब आप कहीं बाहर अपने एक्स से टकरा जाते हैं तो ऐसे में हम किस तरह से हालात को हैंडल करते हैं यह काफी ज्यादा मायने रखता है. यह हमारे मेच्योरिटी को दर्शाता है. जब हम अच्छी तरह से मूवऑन कर जाते हैं या फिर सारे गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो ऐसे में हालात उतने अनकम्फर्टेबल नहीं होते हैं लेकिन जब चीजें ठीक से खत्म नहीं होती है तो हालात काफी असुधाजनक हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपका एक्स आपको बाहर कहीं दिख जाए तो आपको खुद को शांत कर लेना चाहिए और जोर-जोर से सांस लेना शुरू कर देना चाहिए. जब आप शांत हो जाएं तभी अपने एक्स से बात करने के लिए आगे बढ़ें.

रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले जा रहे अपने पार्टनर से फर्स्ट टाइम मिलने? इन बातों का जरूर रखें ख्याल

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई

ज्यादा बात करने से बचें

अगर आप चाहते हैं कि हालात सामान्य बने रहे तो ऐसे में आपको अपने एक्स से ज्यादा बातें करने से बचना चाहिए. जब आप अपने एक्स से बात करना शुरू करें तो विनम्र रहें और आम बातें ही करें. आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप पास्ट की बातों को न ले आएं. अगर बात करते-करते पहले की बातें उठने लगे तो फिर बात करना ठीक है लेकिन अगर आप खुद से पास्ट की बातों को ला रहे हैं तो यह गलती करने से बचें. बात करते समय इस बात का भी ख्याल रखें कि, क्या आपका एक्स उस जगह पर आपसे मिलने में सहज महसूस कर रहा है? क्या वह आपकी बातों को सुन रहा है? अगर ऐसा नहीं है तो आपको तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए.

खुद पर फोकस करें

अगर रस्ते में आपको आपका एक्स दिख जाए तो ऐसे में आपको सबसे पहले खुद पर फोकस करना चाहिए. अपने पार्टनर और अपने दोस्तों के बारे में सोचकर शांत हो जाएं. अपने दिमाग में इस बात को हमेशा रखें कि ब्रेकअप होने के आपमें कितने पॉजिटिव बदलाव आये हैं. अपने एक्स से ध्यान हटाकर उन लोगों पर अपना ध्यान केंद्रित करें जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में सबसे ज्यादा मदद कर रहे हैं.

दूरी बनाकर रखें

जब आप अपने एक्स से कहीं बाहर टकरा जाएं तो ऐसे में सबसे पहले एक दूरी मेंटेन करके रखें. अगर आप अपने एक्स को इग्नोर करना चाहते हैं तो ऐसे में काफी कॉन्फिडेंस के साथ ऐसा करें. लेकिन अगर आमना-सामना हो जाता है तो पूरी तरह से ब्यूट्रल रहें और अपनी भावनाओं पर काबू पाएं. अपने पार्टनर की रेस्पेक्ट करना भी न भूलें.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पत्नी की ये बुरी आदतें बनती है पति के दूर होने का कारण, रिश्ते में आ जाती है कड़वाहट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version