कम्युनिकेशन में कमी
अगर पहले आप दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती थी और अब अचानक इसमें कमी आने लगी है, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है.पार्टनर का आपको अपनी बातें ना बताना, आपकी बातों पर ध्यान न देना या अक्सर इग्नोर करना यह दिखाता है कि रिश्ते में कुछ न कुछ बदल रहा है. यह बदलाव खासकर तब नजर आता है जब पहले आपके बीच ओपन कम्युनिकेशन था.
भावनात्मक दूरी
रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव की कमी महसूस होने लगती है, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है. जब आपका पार्टनर अब आपकी चिंता नहीं करता, आपकी सफलता या दुख पर प्रतिक्रिया नहीं देता, या आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करता है, तो यह रिश्ते में बढ़ती दूरी को दिखाता है.
ये भी पढ़ें: Long Distance Relationship Tips: पार्टनर से हैं दूर तो ऐसे बनाएं अपने रिश्ते को मजबूत, फॉलो करें ये टिप्स
ये भी पढ़ें: Toxic Relationships: टॉक्सिक रिश्ते की 7 निशानियां, समय रहते पहचानें
अचानक बदला हुआ रवैया
अगर आपका पार्टनर अचानक ही किसी चीज को लेकर अधिक गुस्सैल, चिड़चिड़ा या असंवेदनशील हो जाए, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह किसी भावनात्मक समस्या या किसी छुपी हुई बात का परिणाम हो सकता है. पहले जो व्यक्ति आपके साथ प्यार और सम्मान से पेश आता था, अब अगर वही व्यक्ति अचानक आपके प्रति बर्ताव में बदलाव दिखा रहा है, तो यह एक बड़ा इशारा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर अधिक ध्यान देना
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है, लेकिन अगर आपका पार्टनर अब ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहा है और आपके साथ समय बिताने में कम दिलचस्पी दिखा रहा है, तो यह एक कड़ी चेतावनी हो सकती है. यह इंगीत कर सकता है कि वह किसी और से जुड़ने की कोशिश कर रहा है या आपके साथ अपनी प्राथमिकता को कम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर है या प्रॉब्लम? इन संकेतों से पहचानें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: ये 4 गलतियां बनाती है आपके रिश्तों को कमजोर, आज ही बदले इन आदतों को
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.