डेट नाइट
कपल टाइम स्पेंड करने के लिए डेट पर जाते हैं मगर लॉन्ग डिस्टेंस में ये मुश्किल हो जाता है. आप वर्चुअल डेट प्लान कर सकते हैं. ऑनलाइन डिनर डेट एक अच्छा ऑप्शन है. आप कॉफी डेट भी प्लान कर सकते हैं. डिनर डेट में आप उसी के अनुसार रूम सेट अप करें. अच्छा टाइम स्पेन करने के लिए आप ऑनलाइन गेम भी साथ में खेल सकते हैं. ये चीजें आपको एक दूसरे के और करीब लाएगी और आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: प्यार ऐसा जो कभी ना छूटे, रिश्ते को सफल बनाएं इन टिप्स के साथ
सरप्राइज विजिट
पार्टनर को बर्थडे या एनिवर्सरी पर सरप्राइज विजिट करें. पहले से ही पूरी दिन की प्लानिंग कर लें कहां जाना है क्या करना है. ये आपके पार्टनर के लिए भी काफी यादगार रहेगा.
लेटर लिखकर भेजें
अपने पार्टनर को लेटर लिखकर भेजें. ये तरीका काफी रोमांटिक है और आपके और पार्टनर के लिए यादगार भी रहेगा. आप स्पेशल टाइम के लिए लेटर डालें और इसमें स्थिति को लिखें जैसे इसे लेटर को तब खोलें जब आप उदास हो या जब तुम्हें याद आए.
गिफ्ट बॉक्स
पार्टनर को गिफ्ट बॉक्स के साथ भी सरप्राइज कर सकते हैं. स्पेशल मौकों पर केक और फूल भिजवाएं. आप इसमें कुछ गिफ्ट को पैक करना न भूलें.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पहली मीटिंग को लेकर हैं परेशान, पार्टनर के पैरेंट्स से मिलने से पहले खुद को करें तैयार इन टिप्स की मदद से