लड़की को व्हाट्सएप पर करना है इंप्रेस तो ऐसे करें चैट, कुछ दिनों बाद कहेगी- I Love You Jaan

Relationship Tips: पहली बार किसी लड़की से व्हाट्सएप पर बात शुरू करना थोड़ा नर्वस कर सकता है, लेकिन अगर आप शांति और सम्मान से बात करेंगे तो सब ठीक रहेगा. नीचे कुछ आसान और सधी हुई बातें बताई गई हैं, जो पहली बातचीत के लिए मददगार हो सकती हैं

By Sameer Oraon | May 9, 2025 8:23 PM
feature

How To Impress A Girl on WhatsApp: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर प्यार होना आम बात है. लेकिन लोगों को ये नहीं पता है कि व्हाट्सएप चैट पर लड़की से कैसे बात करें. अगर जरा सी गलती हो गयी तो वह तुरंत ही आपसे बोर हो जाएगी और बात करना बंद कर देगी. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको इस लेख में बात करने का तरीका बतायेंगे.

कैसे करें बातचीत की शुरुआत

  • सबसे पहले हाय हैल्लो से शुरुआत करें. फिर अपना परिचय दें. इसके बाद उनका परिचय जानें.
  • अगर पहले से जान-पहचान हो तो उससे जुड़ी कुछ बातें कहें अगर न हो तो उनके लगाये गये डीपी के बारे या उनसे जुड़े कोट्स के बारे में बातें बताएं
  • उसके बाद उनके प्रोफेशन के बारे में पूछे, फिर उनकी हॉबी और फ्री टाइम में उन्हें क्या पसंद है इस बारे में जानने की कोशिश करें?” इससे उन्हें लगेगा कि उनकी पसंद आपको मैटर करता है. अगर आप दोनों की कोई आदत सामान्य हो तो इस बारे में जरूर बात करें. इससे उन्हें लगेगा कि आप दोनों में बहुत कुछ कॉमन है.
  • बातचीत के दौरान उनकी किसी बात की तारीफ करना न भूलें. अगर कुछ भी न हो तो उनकी डीपी की तारीफ करें.

Also Read: Chanakya Niti: इन लोगों पर भरोसा करना मतलब खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना, जानें और रहें सतर्क

किन बातों से बचें

  • बहुत जल्दी पर्सनल सवाल न करें (जैसे रिलेशनशिप, फैमिली प्रॉब्लम)
  • ज्यादा मैसेज या बार-बार कॉल न करें
  • जवाब देने के लिए फोर्स न करें
  • इमोजी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें

किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • सम्मानजनक भाषा में बात करें, लड़कियों को रेसपेक्ट बहुत पंसद होता है
  • सामने वाले की रुचि समझें
  • धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाएं
  • अगर वो बात करने में इंटरेस्ट न दिखाए, तो जबरदस्ती न करें

Also Read: किसी के मजाक उड़ाने से हो जाते हैं दुखी तो विदुर नीति की ये बातें जान लें, कभी नहीं होंगे परेशान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version