Renting Relationships: किराए पर घर, किराए पर शादी का जोड़ा सुना होगा, लेकिन किराए पर पार्टनर भी मिलेगा यह नहीं सुना होगा. हालांकि, एक ऐसा देश जहां के शादी के झंझट से छुटकारा पाने के लिए अजीबोगरीब समाधान ढूंढ निकाला है. दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ परिवार के दबाव में शादी करना मजबूरी हो जाती है. ऐसे में इस देश के लोग परिवार और रिश्तेदारों को खुश करने के लिए किराए पर पार्टनर हायर कर रहे हैं.
Also Read: Relationship Tips: रिलेशनशिप को करना चाहते हैं मजबूत, तो आज ही अपनाएं ये 4 आदतें
Also Read: Relationship Tips: क्या आपके भी रिश्ते में पड़ रही दरार ? जानें ऐसे ही 4 संकेतों के बारे में
मामले में लड़कियां आगे
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम में किराए पर पार्टनर हायर करने का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. यहां के लोगों के पास शादी करने की फुर्सत नहीं है. खास बात यह है कि किराए पर पार्टनर हायर करने में लड़कों से आगे लड़कियां हैं. पैरेंट्स और रिश्तेदारों के दबाव के साथ करियर में आगे बढ़ने की लालसा में युवाओं की तरफ से किराए पर पार्टनर हायर करने के विकल्प को चुना जा रहा है. किराए पर हायर बॉयफ्रैंड्स में वे सभी गुण मिल जाएंगे जो घर वाले अपने दामाद में ढूंढते हैं. उनके पास खाना बनाने के साथ घर का सारा काम करने का अनुभव रहता है.
किराए के पार्टनर को दी जा रही ट्रेनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल की मिन थू पर शादी को लेकर घर से लगातार दबाव बन रहा था. ऐसे में उसने एक तरकीब निकालते हुए एक झूठा बॉयफ्रेंड ढूंढ कर घर ले गई। वहीं परिवार वालों को अच्छा लगने पर उस किराए पर हायर युवक को अपना लिया. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 25 साल के हुय तुआन ने फेक बॉयफ्रैंड बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया है. इस दौरान इन किराए के बॉयफ्रेंड को ट्रेनिंग दी जाती है. जो कस्टमर की हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम होते हैं. उन्हें खाना बनाने के साथ कपड़ा धुलना, रिश्तेदारों से कैसी बात करनी है, यह सब अच्छी तरीके से जानते हैं.
Also Read: Parenting Tips: आखिर क्यों अपने पैरेंट्स की बातों को नहीं सुनते हैं बच्चे? जानें चौंकाने वाले कारण
भविष्य के लिए चिंता का सबब
हालांकि, किराए पर बॉयफ्रेंड या पार्टनर हायर करना भविष्य के लिए चिंता का सबब बन सकता है, जो कि आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है. वहीं, इस मामले पर वियतनाम में पत्रकारिता और संचार एकेडमी के रिसर्चर गुयेन थान नगा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर फेक पार्टनर का भेद खुल जाएगा तो परिवार वालों का भावनात्मक नुकसान होगा. साथ ही कहा कि वियतनाम में किराए पर पार्टनर हायर करना कानूनी तौर पर मान्य नहीं हैं. विशेष तौर महिलाओं को इस पर जरूर ध्यान रखना होगा.
Also Read: Parenting Tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई