Republic Day Best Slogans : यहां से पढ़िए 26 जनवरी स्पेशल नारे

Best Slogans on Republic Day : गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम भारतीय संविधान की महिमा और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को सम्मानित करते हैं .

By Ashi Goyal | January 24, 2025 12:08 AM
an image

गणतंत्र दिवस स्पेशल नारे : गणतंत्र दिवस हमारे देश का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बना. गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान के महत्व और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों की याद दिलाता है. यह दिन हम सभी को अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण का अहसास कराता है, यहां गणतंत्र दिवस के खास नारे दिए जा रहे हैं:-

  • “जन-गण-मन की गूंज हो, गणतंत्र का उल्लास हो”
  • “भारत देश की शान है, संविधान हमारी पहचान है”
  • “हमें गर्व है अपने संविधान पर, हर भारतीय का यही है संकल्प”

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : 26 जनवरी पर बनाएं ये तीन रंग वाले पेड़े, जानें आसान विधि

  • “वह दिन दूर नहीं, जब भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा”
  • “भारत एक है, और हमेशा एक रहेगा”
  • “संविधान को मानो, देश का सम्मान बढ़ाओ”
  • “जय हिंद, जय भारत”

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe: 26 जनवरी के दिन घर पर बनाएं ये ट्राई कलर पुलाव, जानें आसान विधि

  • “सभी धर्मों का सम्मान हो, गणतंत्र का यही आदर्श हो”

यह भी पढ़ें : Republic Day Game Ideas : 26 जनवरी पर खेलें ये 5 अनोखे खेल, आप भी करें ट्राई

  • “संविधान की रक्षा करें, भारत को मजबूती से खड़ा करें”

यह भी पढ़ें : Republic Day Quotes, Messages, Wishes 2025 : 26 जनवरी के दिन भेजें ये खास अंदाज में शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : 26 जनवरी के खास मौके पर सबको खिलाएं बेसन की मीठी बूंदी, जानें विधि

  • “भारत माता की जय, हम सभी का एक ही नारा”

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम भारतीय संविधान की महिमा और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को सम्मानित करते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए कई प्रेरणादायक और जोश से भरे नारे होते हैं, जो देशवासियों में एकता और देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं..यहां कुछ बेहतरीन गणतंत्र दिवस नारे दिए जा रहे हैं, जो इस खास दिन को और भी महत्वपूर्ण बना सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version