गणतंत्र दिवस के लिए आप कई चीजें ट्राई कर सकती हैं जिसमें ट्राई कलर टाइप ड्रेसेज, ट्राईकलर नेलपेंट, ट्राईकलर एसेसरीज, ट्राईकलर मेकअप लुक्स भी चुन सकती हैं. गणतंत्र दिवस पर अक्सर लड़कियां ट्रेडिशन ड्रेस पहनती हैं.
गणतंत्र दिवस पर अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं, तो इस दिन के लिए तिरंगा कलर की साड़ी एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। वहीं, सबसे अलग दिखने लिए आप बंदनी पैर्टन की साड़ी भी चुन सकती हैं. हरा, केसरिया और लाइट क्रिम रंग की यह साड़ी गणतंत्र दिवस के मौके पर आपके लिए एक परफेक्ट आउटफिट साबित होगी.
ऐसे में आप व्हाइट कलर का कुर्ता और पजामे के साथ आप तिरंगे के तीनों रंगों में से किसी एक रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. आप सफेद आउटफिट के साथ हाथों में ट्राई कलर की चूड़ियां पहन सकती हैं. एथनिक वियर के साथ एक हाथ में फॉर्मल घड़ी और एक हाथ में चूड़ियां भी पहन सकती हैं.
गणतंत्र दिवस पर अगर आप वेर्स्टन लुक लेना चाहती हैं, तो आप तिरंगा रंग का स्वेटर टॉप भी पहन सकती हैं। कॉलेज या ऑफिस में आप स्वेटर टॉप को जींस या पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं. सफेद रंग की टी शर्ट पहन सकते हैं. इस पर आपको प्रिंटेड वंदे भारत लिखा हुआ या तिरंगे के रंग का टीशर्ट आप पहन सकते हैं, जो आपके लिए बेहद कंफर्टेबल रहेगा.
ट्रायकलर लुक को कंपलिट करने के लिए केसरिया, हरी या सफेद रंग की ईयररिंग्स को कैरी कर सकते हैं। मार्केट में आपको आसानी से तिरंगे के रंग की ईयररिंग्स मिल सकते हैं.
आपा नाखूनों को भी ट्राई कलर लुक दे सकती हैं. इसके लिए नेलपेंट या ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो आप नाखूनों पर बिंदीदार पैटर्न में ट्राई कलर अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा हाथ में ट्राई कलर की एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं. जिससे आप गणतंत्र दिवस के मौके पर परफेक्ट लुक पा सकती हैं.आप सफेद आउटफिट के साथ हाथों में ट्राई कलर की चूड़ियां पहन सकती हैं.
आप गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा आईशैडो लुक को अपना सकती हैं. इसके लिए आप अपनी पलक के अंदर वाले हिस्से में तीन रंगे के आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई