रेगुलर स्नैक्स से हो गए हैं बोर, तो आज ट्राई करें कुछ नया, घर पर आसानी से बनाएं ये खास ढोकला
Dhokla Recipe: अगर आप रोजाना की वही रेसिपी खाकर बोर हो गए हैं, तो ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी राइस फ्लोर ढोकला. गुजराती स्वाद के साथ ये ढोकला शाम की चाय या मेहमानों के लिए एकदम परफेक्ट डिश है.
By Priya Gupta | June 13, 2025 11:15 AM
Dhokla Recipe: अगर आप भी रोजाना की वही पुरानी रेसिपी से बोर हो चुके हैं और कुछ नया, हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो आज की ये रेसिपी आपके लिए है. पारंपरिक गुजराती स्वाद के साथ कुछ हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो एक बार राइस फ्लोर ढोकला रेसिपी (Rice Flour Dhokla Recipe) जरूर ट्राई करें. ये सिर्फ नाश्ता नहीं, बल्कि हर खास मौके पर बनने वाली हल्का, फुलका और स्वाद से भरपूर डिश है. इसे बनाना बहुत आसान होता है. यही वजह है कि इसे सुबह का नाश्ता हो, शाम की चाय या अचानक घर आए मेहमान के लिए बनाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से चावल के आटे का ढोकला बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.