Rudraksh Benefits: धार्मिक नहीं सेहत से भी है रुद्राक्ष का खास कनेक्शन, पहनने से शरीर को मिलते हैं ये फायदे

Rudraksh Benefits: आज हम रुद्राक्ष का माला पहनने के फायदे के बारे में बताने जा रहें है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी हैं.

By Priya Gupta | March 15, 2025 11:50 AM
an image

हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है. रुद्राक्ष की माला पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि रुद्राक्ष भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. हालांकि, धार्मिक महत्व के साथ-साथ रुद्राक्ष के साइंटिफिक महत्व भी हैं. इसको पहनने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. साथ ही यह दिमाग के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. रुद्राक्ष में मौजूद इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पॉवर कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में कारगर होता है. ऐसे में आज हम रुद्राक्ष का माला पहनने के फायदे के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें- Name Personality: खुशमिजाज होते हैं इस नाम अक्षर के लोग, जिंदगी में खूब कमाते है शोहरत

यह भी पढ़ें- Name Personality: मेहनत से बिखेरते हैं हर क्षेत्र में जलवा, रिश्ते को लेकर वफादार होते हैं इस नाम अक्षर के लोग

ब्लड का फ्लो बनाए रखने में फायदेमंद

रुद्राक्ष में डायनामिक पोलेरिटी गुण पाए जाते हैं, जो कि चुंबक की तरह काम करता है. इसका चुंबकीय प्रभाव शरीर में ब्लड के फ्लो को बेहतर बनाने का काम करता है. इसके अलावा, यह शरीर में दर्द की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है.

मानसिक समस्याओं से छुटकारा

रुद्राक्ष अलग-अलग मुखी वाला होता है, जो कि दिमाग पर अच्छा खासा प्रभाव डालता है. ऐसे में यह कई तरह के मानसिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है. रुद्राक्ष की माला पहनने से माइग्रेन, सिर दर्द, दिमागी शक्ति बेहतर होती है.

डिप्रेशन की समस्या से निजात

अगर कोई व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन की समस्या से गुजर रहा है, तो उसे रुद्राक्ष की माला जरूर पहननी चाहिए, क्योंकि रुद्राक्ष की माला तनाव और अवसाद से छुटकारा दिलाने का काम करता है. तनाव के लिए कोर्टिसोल हार्मोन जिम्मेदार होता है. ऐसे में रुद्राक्ष की माला इसको नियंत्रित रखने में मदद करता है.

इन बीमारियों को करेगा दूर

रुद्राक्ष में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जिसकी वजह से इसकी माला पहनने वाले व्यक्ति को शरीर की सूजन और जलन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा, यह शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने का काम करता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version