Sabudana Ladoo: व्रत में बनाएं एनर्जी और स्वाद से भरपूर साबूदाना के लड्डू
Sabudana Ladoo: व्रत के दौरान आजतक आपने साबूदाना से बनी खीर खाए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इस समय में साबूदाना से लड्डू भी बनाया जा सकता है? जी हां, आज हम आपको इस आर्टिकल में साबूदाना लड्डू बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 9, 2025 7:52 AM
Sabudana Ladoo: साबूदाना (सागो) आमतौर पर व्रत (उपवास) के दिनों में खाया जाता है. इससे बनी खिचड़ी और खीर तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी साबूदाना लड्डू का स्वाद चखा है? ये स्वादिष्ट, हेल्दी और व्रत में बनाई जाने वाली ऐसी मिठाई है जिसे घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है. साबूदाना लड्डू न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि यह शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देने में मदद करते हैं, जो उपवास के समय के लिए बहुत जरूरी होता है. इसमें मिलाया हुआ घी, गुड़, नारियल और काजू-बादाम इसे और भी ज्यादा हेल्दी बनाते हैं. ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे घर पर आसानी से साबूदाना लड्डू बनाने के बारे में, जिसे आप व्रत में या किसी विशेष अवसर पर बना सकते हैं.