Sadabahar For Diabetes: क्या सदाबहार के पत्ते कर सकते हैं डायबिटीज को कंट्रोल,जानें आयुर्वेदिक उपाय
Sadabahar For Diabetes: डायबिटीज में नियंत्रण के लिए सदाबहार के पत्तों का उपयोग कैसे करें.आयुर्वेदिक तरीकों से ब्लड शुगर को संतुलित रखने के आसान उपाय यहां जानें.
By Shinki Singh | July 25, 2025 9:33 AM
Sadabahar For Diabetes: डायबिटीज आजकल बहुत आम बीमारी हो गई है और इसके कारण हमारी सेहत पर गंभीर असर पड़ता है. लोग प्राकृतिक और घरेलू उपायों की तरफ बढ़ रहे हैं ताकि बिना ज्यादा दवाओं के अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकें. सदाबहार जिसे परिविंकल भी कहा जाता है एक ऐसा ही आयुर्वेदिक पौधा है जिसके पत्तों के कई स्वास्थ्य लाभ बताए जाते हैं.खासतौर पर डायबिटीज को कंट्रोल करने में सदाबहार के पत्तों का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है.
सदाबहार का काढ़ा बनाना
कुछ ताजे सदाबहार के पत्ते लें.
इन्हें अच्छी तरह धोकर 2 कप पानी में डालें.
पानी को मध्यम आंच पर उबालें जब तक आधा पानी रह जाए.