Sadhguru: सफलता का आनंद लेना है तो पहले खुद को गढ़ें परिस्थितियों को नहीं

Sadhguru: अगर चाहते हैं सच्ची सफलता, तो पहले करें आत्मविकास. पढ़ें सद्गुरु के विचार और टिप्स.

By Pratishtha Pawar | May 4, 2025 10:48 AM
an image

Sadhguru: आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु अपने विचारों और जीवन दर्शन से लोगों को प्रेरित करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही जो जीवन की दिशा बदल सकती है. सद्गुरु ने कहा-

“अगर आप सफलता का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके पहले कि आप परिस्थितियों को गढ़ें, सबसे पहले आपको खुद को गढ़ना होगा.”

-सद्गुरु

यह कथन केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन में सफलता पाने की कुंजी है.

Sadhguru Tips for Success: खुद को मजबूत बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

1. आत्मनिरीक्षण करें (Self-Reflection) करें

खुद को गढ़ने की शुरुआत आत्मनिरीक्षण से होती है. अपने विचारों, भावनाओं और आदतों को पहचानें. जब तक आप खुद को नहीं समझेंगे, तब तक जीवन में संतुलन और सफलता संभव नहीं.

2. खुद पर नियंत्रण रखें

बाहरी परिस्थितियों को बदलना आसान नहीं होता, लेकिन खुद पर नियंत्रण रखकर हम हर स्थिति में सकारात्मक रह सकते हैं. सद्गुरु कहते हैं, “आपके भीतर की दुनिया ही आपकी बाहरी दुनिया को आकार देती है.”

3. निरंतर सीखते रहें

खुद को गढ़ने का मतलब है कि आप जीवन भर सीखने के लिए तैयार रहें. नई चीजें सीखना, गलतियों से सीखना और खुद को बेहतर बनाते रहना ही आत्मविकास की राह है.

4. मानसिक मजबूती विकसित करें

हर सफल व्यक्ति के पीछे एक मजबूत मानसिकता होती है. मुश्किल समय में डटे रहना और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना आपको आगे बढ़ने में मदद करता है.

5. परिस्थिति नहीं, सोच बदलिए

कई बार हम हालात को दोष देते हैं, लेकिन सद्गुरु का मानना है कि हालात से ज़्यादा जरूरी है हमारी सोच. सोच को सशक्त बनाकर हम किसी भी चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं.

Also Read: Sadhguru Quotes on Spirituality: आध्यात्मिक होने का मतलब आनंद से मुंह फेर लेना नहीं – सद्गुरु

Also Read: Jaya Kishori | Relationship Tips: रिश्ते में Fake बनकर रहना भी है धोखा – जया किशोरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version