साईं बाबा के 10 अनमोल विचार, जो बदलकर रख देंगे आपका जीवन
Sai Baba Quotes: साईं बाबा के अनुसार, जीवन का सार प्रेम, करुणा, सत्य और सेवा में है. उन्होंने सिखाया कि सच्ची भक्ति वही है, जब हम दूसरों के दुख को अपना मानकर उनकी सहायता करें. यही मार्ग ईश्वर तक पहुंचने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है.
By Shashank Baranwal | April 18, 2025 2:44 PM
Sai Baba Quotes: साईं बाबा एक ऐसे संत थे, जिन्होंने धर्म, जाति और पंथ की सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया. उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के जीवन का मार्गदर्शन करती हैं. साईं बाबा ने प्रेम, करुणा, सत्य और सेवा को जीवन का मूल मंत्र बताया। उनका मानना था कि ईश्वर की सच्ची पूजा तभी मानी जाती है जब हम दूसरों के दुःख को अपना समझकर मदद करें. चाहे कोई किसी भी धर्म का हो, बाबा ने सबको एक समान देखा. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को सच्चाई और शांति की दिशा में ले जाते हैं.
श्रद्धा और सबुरी
साईं बाबा कहते थे कि मनुष्य को सिर्फ दो चीजों की जरूरत होनी चाहिए वो है श्रद्धा और सबुरी.
सबका मालिक एक
ईश्वर एक है, नाम अलग हो सकते हैं लेकिन सबका मालिक वही है.
भक्त की पुकार कभी व्यर्थ नहीं जाती
जो सच्चे मन से मुझे पुकारता है, मैं उसकी हर पुकार सुनता हूं.
दान करने से धन घटता नहीं
जो जितना देता है, उसे उतना ही अधिक प्राप्त होता है.
हमेशा सत्य बोलो
झूठ से जीवन में भ्रम और दुःख आता है, हमेशा सच बोलो.