Sattu Ki Chutney: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सत्तू की चटनी, गर्मी में बॉडी को रखेगा कूल
Sattu Ki Chutney: सत्तू की चटनी गर्मी में खाना बहुत अच्छा होता है, ये आपकी बॉडी को ताकत और पोषण देने में बहुत मददगार साबित होता है. चलिए जानते है इसे बनाने की विधि.
By Priya Gupta | May 2, 2025 8:30 AM
Sattu Ki Chutney: गर्मी में सत्तू पीना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को ताजगी और पोषण से भर देता है. ऐसे में अपने आज तक सत्तू के पराठे, सत्तू का ड्रिंक और सत्तू के लड्डू तो खाया ही होगा. लेकिन आज हम आपको सत्तू की चटनी बनाने के बारे में बताएंगे जिसे गर्मी में खाना आपके बॉडी के लिए बहुत अच्छा है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में.