Sawan 2024: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनायेंगी ये कुर्तियां
Sawan 2024: अगर आप भी ये सोच रही हैं कि सावन आने वाला है और आप सावन के इस महीने में खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए क्या पहने? जिससे आप बाकी लोगों से अलग लगे, तो नीचे दी गई ट्रेंडी कुर्तियां आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
By Tanvi | July 4, 2024 4:41 PM
Sawan 2024: सावन का महीना बस आने ही वाला है. यह महीना पूरी तरह से शिव जी की भक्ति में लिन होने का और पूरे महीने सावन के विभिन्न महोत्सवों और अलग- अलग सावन पार्टियों में शामिल होने का होता है. सावन पार्टियों में जाने से पहले आपके मन में ये ख्याल जरूर आएगा कि ऐसा क्या पहना जाए जो आपको औरों से अलग और ट्रेंडी दिखाए. साथ ही आपको सावन फेस्टिवल के दौरान होने वाले विभिन्न कॉनटेस्टों में जिताए भी. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम यहां पर कुछ ट्रेंडी सावन कुर्तियों के डिजाइन दे रहे हैं.
अनारकाली कुर्ती
यह कुर्ती आपको पूरी तरह से सावन का फील देगी. ये कम्फ्टेबल होने के साथ ही आपको शानदार पारंपरिक लुक भी देगी. इसको आप कम जूलरी के साथ भी पहन सकतें हैं.
जॉर्जेट की कुर्ती आपको साउथ इंडियन लुक देती है. ऐसी कुर्ती हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है. इन कुर्तियों के साथ गोल्डन ज्वेलरी और गजरा बहुत सुंदर लगता है.
बंधनी कुर्ती
बंधनी प्रिन्ट की कुर्ती अक्सर पूजा पाठ में पहनी जाती है क्योंकि ये आपको पारंपरिक लुक देती है. इसे आप जींस और मोजरी के साथ पहन सकते है, ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक भी देगा.
कोटी वाली कुर्तियों का ट्रेंड एकदम नया है. यह आपके लुक को रॉयल और ट्रेंडी बनाएगी. ये पहनने पर काफी अच्छी लगती है और साथ ही इसके साथ कोई भारी ज्वेलरी पहनने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.