Sawan 2025: साड़ी से लेकर मेकअप तक, मायके जाते वक्त नई दुल्हनें अपनाएं ये स्टनिंग लुक

Sawan 2025: कुछ महिलायें तो मायके जानें के बाद वापस से अपने पुराने दिनों में चली जाती है. लेकिन अगर आप अपने आस-पड़ोस के लोगों को जलाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

By Prerna | June 27, 2025 11:08 AM
an image

Sawan 2025: गर्मी के दिनों में बहुत सी बेटियाँ हैं जो कि दुल्हन बन कर अपने घर से विदा हुई है जो कि अब सावन में पहली बार अपने  मायके जाएंगी.  ऐसे में उन्हें मायके जटे वक्त कुछ बातों खास कर ध्यान देना चाहिए. जैसे की सावन में कैसी साड़ी पहनने, मेकअप कैसा रखें, गहने कैसे पहने इत्यादि. कुछ महिलायें तो मायके जानें के बाद वापस से अपने पुराने दिनों में चली जाती है. लेकिन अगर आप अपने आस-पड़ोस के लोगों को जलाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. 

साड़ी 

इस सावन में अगर पाने घर जाने के बारे में सोच रही हैं तो जरूरी है कि आप एक दम लेटेस्ट साड़ी को पहन कर मायके जाएं. ऐसा करने से आपके लुक में भी चार-चांद लग जाएंगे साथ ही इसके आपके आस-पड़ोस के लोग देखे कर आपकी तारीफ करेंगे और पूछेंगे कि कहां से ली ये साड़ी. 

सूट 

कई लड़कियां होती हैं जिन्हें हर कपड़े में आराम चाहिए होता है. ऐसे में वो जीतने भी नए डिजाइन के सूट हैं या फिर कुर्ती के सएट वो सब पहन सकती हैं. ये सब पहनने से वो लुक में क्लासिक दिखेंगी और कंफर्ट भी उनका बरकरार रहेगा. 

गहने

नई शादी के बाद मायके जाते वक्त ये बात का हमेशा ध्यान देना चाहिए कि महिलाएं वहाँ अपने ससुराल को दिखाने जाती हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा नहीं लेकिन कम गहने भी पहन कर नहीं जाना चाहिए. साड़ी  से मैच करके उन्हें कान के बुंदे, गले में नेकलेस, हाथों में चूड़ियाँ जरूर पहननी चाहिए. 

हेयर स्टाइल 

अगर आपके बाल लंबे खूबसूरत हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की ज्यादा जरूरत नहीं है. आप इनकी सिम्पल सी चोटी बना सकते हैं या फिर जुड़ा बना सकते हैं. लेकिन अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप इन बालों को हाल्फ क्लच करके बाकी को खुला छोड़ सकती हैं. इसके साथ ही आप आपणे बालों में शीश पट्टी या फिर जुड़ा पिन लगाकर भी इसे सजा सकती हैं. 

फुटवियर

 इसके मामले में कभी किसी की नहीं सुननी चाहिए. मायके में हमेशा पैरों को कंफर्ट देने वाले फुरवीयर ही पहने, जिससे आपको आराम मिले. 

मेकअप

ओकेजन के हिसाब से मेकप करें. ऐसा जो कि बिल्कुल स्टल हो और चेहरे पर फलोलेस गलो दिखाए. हमेशा लाइट मेकअप करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि इससे आपके चेहरे पर थकान न दिखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version