Sawan 2025 Recipe: सावन के महीने में आम से झटपट तैयार करें मैंगो पेड़ा
Sawan 2025 Recipe: सावन के महीने आप भी कुछ स्पेशल बनना चाहते हैं तो आम का पेड़ा यानी मैंगो पेड़ा एक अच्छा ऑप्शन है. आम पेड़ा का स्वाद बच्चों के साथ बड़ों को भी काफी पसंद आएगा. ये रेसिपी आसान और जल्दी से तैयार हो जाती है.
By Sweta Vaidya | July 6, 2025 5:25 PM
Sawan 2025 Recipe: सावन का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. इस महीने में कुछ मीठा खाने का मन है तो आप आम का पेड़ा बना सकते हैं. आजकल आम का सीजन चल रहा है और अगर आप पके आम से कुछ बनाने की सोच रहे हैं तो आप मैंगो पेड़ा जरूर बनाएं. इसे आप आसानी से जल्दी तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी.
मैंगो पेड़ा बनाने की विधि ( Mango Peda Sawan 2025 Recipe)
मैंगो पेड़ा या आम का पेड़ा बनाने के लिए आप पके और मीठे आम को चुने. मैंगो के पल्प को निकाल लें. मैंगो के पल्प को मैश कर लें. एक चम्मच दूध में केसर के धागे को डालें.
अब पैन को गर्म करें और इसमें घी डालें. अब इसमें आप मैंगो के पल्प को डालें और इसे पकाएं. अब इसमें आप केसर वाले दूध को मिक्स करें.
इसको पकाते रहे और इसमें मिल्क पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क को मिक्स कर दें. इस मिश्रण को लगातार चलाते हुए पकाएं. अब इसमें चीनी को मिक्स कर दें. आम को पकाते वक्त आंच को धीमा रखें. इसे लगातार चलाते रहें.
अब इसमें आप इलायची पाउडर को मिक्स कर दे और इसे पकाएं. इसे तब तो पकाना है जब तक ये गाढ़ा हो जाए. गाढ़ा हो जाने पर इसे एक प्लेट में निकाल कर रख दें. अब हल्का ठंडा करें और हाथों की मदद से छोटे छोटे बॉल्स से पेड़ा तैयार करें. इसके ऊपर आप बारीक कटा हुआ काजू, बादाम और पिस्ता को सजाएं. आप का आम का पेड़ा तैयार है.