Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, नहीं तो रूठ सकते हैं भोलेनाथ

Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले इन 4 चीजों को घर से हटा देना बेहद जरूरी है, वरना शिव की कृपा मिलने में देर हो सकती है. अब जानिए कौन-सी हैं वो चीजें जो सावन से पहले घर में नहीं होनी चाहिए.

By Shubhra Laxmi | July 10, 2025 2:46 PM
an image

Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान घर का माहौल शुद्ध, शांत और सकारात्मक होना बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी चीजें अपने घर में रख लेते हैं जो नेगेटिव ऊर्जा फैलाती हैं और शुभ फल मिलने में बाधा बनती हैं. खासकर सावन शुरू होने से पहले इन 4 चीजों को घर से हटा देना बेहद जरूरी है, वरना शिव की कृपा मिलने में देर हो सकती है. अब जानिए कौन-सी हैं वो चीजें जो सावन से पहले घर में नहीं होनी चाहिए.

Sawan 2025: टूटी-फूटी मूर्तियां या तस्वीरें

घर में रखी भगवान की टूटी हुई मूर्तियां या फटी हुई तस्वीरें अशुभ मानी जाती हैं. ये नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं और पूजा का फल भी नहीं मिलता. सावन से पहले ऐसी चीजों को सम्मानपूर्वक हटा देना चाहिए. इससे घर में शांति और सकारात्मकता बनी रहती है.

Sawan 2025: सूखे या मुरझाए फूल

पूजा में चढ़ाए गए पुराने फूल या माला को कई लोग संभाल कर रखते हैं, लेकिन सूखे या मुरझाए फूल घर में रखना अशुभ होता है. इससे ऊर्जा का प्रवाह रुकता है और घर का वातावरण भारी हो जाता है. सावन से पहले इनका उचित तरीके से विसर्जन कर देना चाहिए.

Sawan 2025: टूटे बर्तन या कांच के टुकड़े

घर में टूटे हुए बर्तन, शीशे या कांच के टुकड़े रखने से दरिद्रता आती है. ये वास्तु दोष का कारण भी बनते हैं. सावन जैसे पवित्र महीने से पहले इन चीजों को हटा देना चाहिए ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे.

Sawan 2025: बंद घड़ी या खराब इलेक्ट्रॉनिक्स

अगर घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब है और उपयोग में नहीं आ रहा, तो इसे रखना अशुभ होता है. ये जीवन में रुकावट और ठहराव लाते हैं. सावन से पहले इन्हें दुरुस्त करवा लें या हटा दें.

ये भी पढ़ें: Varshavasa 2025: 10 जुलाई से शुरू होगा तीन महीने का ध्यानकाल, जानिए क्यों बौद्ध भिक्षु एक ही स्थान पर रुकते हैं

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की ये 5 नीतियां अपनाई तो जीवन में कभी हार नहीं होगी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version