Sawan Home Decor Ideas: सावन थीम पर हैंडमेड वॉल हैंगिंग बनाएं
सावन के मौसम में आप घर की दीवारों पर सावन से जुड़े फूल, पत्ते और शिवलिंग की छोटी-छोटी तस्वीरों से हैंडमेड वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. इसे रंगीन कागज और धागे से सजाएं ताकि यह और भी खूबसूरत लगे. ऐसी सजावट घर को एक नया और अलग रूप देती है.
Sawan Home Decor Ideas: बरसाती रेनचेन लगाएं
सावन की बारिश का अहसास घर के अंदर लाने के लिए छत या खिड़कियों के पास रंग-बिरंगी रेनचेन लगाएं. बारिश की बूंदो की तरह झूमते हुए ये रेनचेन बहुत प्यारे दिखते हैं. इससे घर का माहौल ठंडा और ताजगी भरा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025 Fasting Rules: सावन महीने में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, लगेगा पाप, क्रोधित हो सकते हैं भगवान शिव
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, नहीं तो रूठ सकते हैं भोलेनाथ
Sawan Home Decor Ideas: मूर्तियों के लिए सजावटी थाल बनाएं
अपने घर में भोलेनाथ की मूर्ति के आस-पास एक सुंदर सजावटी थाल बनाएं. इस थाल में रंग-बिरंगे फूल, बेलपत्र, हल्दी और सिंदूर रखकर पूजा को खास बनाएं. यह थाल पूजा को आकर्षक बनाता है और घर में धार्मिकता का वातावरण बनाता है.
Sawan Home Decor Ideas: टेबल सेंटरपीस तैयार करें
सावन के मौसम में लकड़ी, बांस या मिट्टी के छोटे गमले लेकर उसमें ताजे फूल या सूखे पत्ते सजाएं. इसे टेबल के बीच में रखें ताकि घर को एक नैचुरल और पारंपरिक लुक मिले. ये सजावट देखने में बहुत सुंदर लगती है और साफ-सफाई में भी आसान होती है.
Sawan Home Decor Ideas: वॉल पेंटिंग करें
घर की दीवारों पर सावन के मौसम के रंग जैसे हरा, नीला और पीला लेकर सुंदर पेंटिंग बनाएं. आप सावन के पेड़, बादल, बरसात या शिवलिंग की तस्वीरें बना सकते हैं. इससे घर का माहौल बहुत खुशनुमा और ताजगी से भर जाता है.
ये भी पढ़ें: Varshavasa 2025: 10 जुलाई से शुरू होगा तीन महीने का ध्यानकाल, जानिए क्यों बौद्ध भिक्षु एक ही स्थान पर रुकते हैं
ये भी पढ़ें: Sawan Mehndi Designs: सावन 2025 के लिए खास 10 खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.