Sawan Jewelry Trends 2025: सावन में ट्राई करें ये टॉप 5 ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज, हर लुक बनेगा रॉयल
Sawan Jewelry Trends 2025: अगर आप भी सावन में अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाएं हैं सावन स्पेशल ज्वेलरी डिजाइंस. इसमें आपको सावन के लिए पांच बेहतरीन ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज मिलेंगे. ये ज्वेलरी आपके हर कपड़े के साथ बहुत अच्छी लगेंगी और आपका लुक रॉयल बनाएंगी.
By Shubhra Laxmi | July 10, 2025 11:54 AM
Sawan Jewelry Trends 2025: सावन का महीना हर साल नई खुशियां और रंग लेकर आता है. इस महीने में हर लड़की चाहती है कि वह सुंदर और खास लगे. सावन में पहनने वाली ग्रीन ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत दिखती है और यह इस मौसम की हरियाली को दर्शाती है. अगर आप भी सावन में अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाएं हैं सावन स्पेशल ज्वेलरी डिजाइंस. इसमें आपको सावन के लिए पांच बेहतरीन ग्रीन ज्वेलरी आइडियाज मिलेंगे. ये ज्वेलरी आपके हर कपड़े के साथ बहुत अच्छी लगेंगी और आपका लुक रॉयल बनाएंगी.
Sawan Jewelry Trends 2025: एमराल्ड स्टोन नेकलेस
सावन के मौके पर ग्रीन एमराल्ड स्टोन का नेकलेस बहुत शाही लुक देता है. यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों आउटफिट्स के साथ खूब जचता है. खासकर साड़ी या लहंगे के साथ पहनने पर पूरा लुक निखर जाता है. इसे गोल्ड या कुंदन के साथ मैच करें तो और भी रॉयल लगेगा.
Sawan Jewelry Trends 2025: ग्रीन झुमके
हरे रंग के झुमके सावन के त्योहार पर सबसे पसंदीदा ज्वेलरी होते हैं. ये चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. आप इन्हें सिंपल सूट या अनारकली के साथ पहन सकती हैं. छोटे से बड़े साइज तक के झुमके आजकल बहुत ट्रेंड में हैं.
मीनाकारी डिजाइन का ग्रीन ब्रेसलेट पारंपरिक पहनावे को एक खास नजाकत देता है. यह हल्के कपड़ों के साथ भी अच्छा लगता है और हैवी ड्रेस के साथ भी. इसमें कुंदन, बीड्स और हरे रंग का मेल काफी आकर्षक दिखता है. आप इसे बगैर किसी और हाथ की एक्सेसरी के साथ पहन सकती हैं.
Sawan Jewelry Trends 2025: ग्रीन स्टोन मांगटीका
अगर आप सावन में कोई खास लुक चाहती हैं, तो ग्रीन स्टोन का मांगटीका जरूर ट्राई करें. यह माथे को सजाकर पूरा लुक बेहद रॉयल बना देता है. इसे पारंपरिक जूड़ा या खुले बालों के साथ भी पहन सकती हैं. यह ब्राइडल और फेस्टिव लुक दोनों के लिए परफेक्ट है.
Sawan Jewelry Trends 2025: ग्रीन बिंदी और नथ कॉम्बो
हरे रंग की बिंदी और नथ का कॉम्बिनेशन सावन के मौके पर बेहद खास लगता है. यह पारंपरिकता को दर्शाता है और चेहरे की रौनक को बढ़ा देता है. नथ को हल्के डिजाइन में चुने, ताकि पूरा चेहरा उभर कर आए. ये दोनों साथ में पहनने पर बहुत क्लासिक और शाही लुक.