व्रत, भोग और स्वाद तीनों के लिए परफेक्ट है मलाई कोकोनट लड्डू, बस 10 मिनट में होगा तैयार
Sawan Recipe: सावन के पवित्र महीने में बनाएं सिर्फ 10 मिनट में तैयार होने वाला मलाई कोकोनट लड्डू. यह स्वादिष्ट और सात्विक मिठाई व्रत, भोग और प्रसाद तीनों के लिए एकदम परफेक्ट है. जानें इसे बनाने का तरीका.
By Sameer Oraon | July 27, 2025 4:29 PM
Sawan Recipe, Malai Coconut Ladoo: सावन का महीना न सिर्फ भक्ति और हरियाली का प्रतीक होता है, बल्कि घर की रसोई में भी कुछ खास पकवानों की खुशबू बिखेरता है. खासकर सोमवार को लोग प्रसाद या व्रत के लिए कुछ ऐसा बनाते ही हैं जिससे पवित्रता भी भंग न हो और खाने में टेस्टी भी लगे. ऐसे में अगर आप भी इस सोमवार पूजा के लिए कुछ मीठा और खास बनाना चाह रहे हों जो जल्दी तैयार होने के साथ हेल्दी भी हो और सबको पसंद आए. तो मलाई कोकोनट लड्डू आपकी थाली में मिठास घोल सकता है.
क्यों खास है सावन में ये मिठाई?
सावन में कई लोग व्रत रखते हैं या सात्विक भोजन करते हैं. ऐसे में दूध, नारियल और मलाई से बना लड्डू पूरी तरह सात्विक होता है और भगवान शिव को भोग लगाने के लिए भी उपयुक्त है.