Sawan Special Green Suit Ideas: सावन में पहनें ये खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन हर लुक लगेगा खास

Sawan Special Green Suit Designs: सावन में पहनें स्टाइलिश ग्रीन सूट, जानें लेमन, डार्क और बॉटल ग्रीन सूट डिजाइनों के ट्रेंडी आइडियाज.

By Pratishtha Pawar | July 23, 2025 8:50 PM
an image

Sawan Special Green Suit Ideas: सावन का महीना हरियाली, भक्ति और सजे-धजे लुक्स का प्रतीक होता है. इस समय महिलाएं खासतौर पर हरे रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी 2025 के सावन में कुछ स्टाइलिश और ट्रेडिशनल पहनने की सोच रही हैं, तो ये ग्रीन सूट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. चाहे डार्क ग्रीन हो या लेमन शेड, यहां हर पसंद को ध्यान में रखकर आउटफिट के आइडिया दिए गए हैं.

Sawan Special Green Suit Ideas: डार्क ग्रीन से लेकर लेमन ग्रीन तक – कलर एक ऑप्शन अनेक

1. Dark Green Salwar Suit Designs Sawan 2025 – डार्क ग्रीन सलवार सूट

डार्क ग्रीन रंग सावन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहता है. इसे आप प्लेन सिल्क या जॉर्जेट के अनारकली सूट के रूप में पहन सकती हैं. इसमें गोल्डन जरी वर्क या गोटा पट्टी का काम आपके लुक को और भी रॉयल बना देता है. पूजा और पारंपरिक अवसरों पर यह रंग बेहद सुंदर दिखता है.

2. Lemon Green Salwar Suit Designs Sawan 2025: लेमन ग्रीन सूट हल्के रंग में भी दिखें ट्रेंडी

लेमन ग्रीन एक हल्का और प्यारा शेड है जो गर्मी और मानसून दोनों के लिए बेहतरीन होता है. अगर आप कुछ सटल पहनना चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. कढ़ाईदार कुर्ती और पलाज़ो का सेट या चीकनकारी वर्क वाला सीधा सलवार सूट इसमें अच्छा विकल्प होगा.

3. Light Green Salwar Suit Designs Sawan 2025: लाइट ग्रीन सूट सिंपल और एलिगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

लाइट ग्रीन सूट को आप स्लीवलेस, बेल स्लीव या फ्लोरल प्रिंट में ट्राय कर सकती हैं. ये डिज़ाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक में जंचता है. इसे किसी भी सिंपल पूजा या फैमिली फंक्शन में पहनना बेस्ट रहेगा.

4. Bottle Green Suit Sawan: बॉटल ग्रीन सूट

बॉटल ग्रीन एक डीप शेड है जो हर स्किन टोन पर सूट करता है. खासतौर पर यह रंग वेलवेट, सिल्क या ब्रोकैड फैब्रिक में बेहद खूबसूरत दिखता है. इसे आप कांट्रास्ट दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं जिससे लुक और भी खास बन जाएगा.

5. Velvet Green Suit Sawan: रॉयल लुक के लिए बेस्ट है वेलवेट ग्रीन सूट

अगर आप सावन में कुछ शाही और फेस्टिव पहनना चाहती हैं तो वेलवेट ग्रीन सूट एकदम सही रहेगा. इसे आप शरारा या गरारा स्टाइल में पहन सकती हैं. इसमें मिरर वर्क या गोटा-पट्टी काम बहुत ट्रेंडिंग है.

6. Green Frock Suit Sawan: ग्रीन फ्रॉक सूट मॉडर्न लड़कियों के लिए परफेक्ट चॉइस

ग्रीन फ्रॉक सूट आज की लड़कियों में काफी पॉपुलर है. इसका फ्लेयर्ड लुक हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है. आप इसे गोल्डन या सिल्वर वर्क के साथ पार्टीवेयर बना सकती हैं या सिंपल डिजाइन में पूजा के लिए पहन सकती हैं.

Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन

7. Front Slit Green Salwar Kameez: फ्रंट स्लिट ग्रीन सलवार कमीज

फ्रंट स्लिट स्टाइल में कुर्तियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप सावन में कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो यह स्टाइल जरूर अपनाएं. इसे पलाज़ो या ट्राउजर के साथ कैरी करें और मिनिमल जूलरी पहनें.

खरीदनें से पहले ध्यान में रखें ये टिप्स –

  • फैब्रिक ऐसा चुनें जो हल्का और सांस लेने लायक हो जैसे कॉटन या जॉर्जेट.
  • जूलरी में ओक्सिडाइज़ या कुंदन सेट का चुनाव करें.
  • ग्रीन रंग के शेड्स में एक्सपेरिमेंट करें – डार्क, लाइट, बॉटल, लेमन या मिंट ग्रीन.

Sawan 2025 में खुद को खास महसूस कराना हो तो हरे रंग के इन Beautiful Suit Designs को अपनाएं. ये आपको ना केवल पारंपरिक लुक देंगे बल्कि मॉडर्न फील भी कराएंगे. अपनी पसंद के अनुसार शेड और डिजाइन चुनें और इस सावन में हर मौके को स्टाइलिश बनाएं.

Also Read: Sawan Bangles Designs: हाथों में पहनें ये सुंदर कंगन – चूड़ियों का सेट बनेगा बेहद सुंदर

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party

Also Read: Banarasi Saree for Vat Savitri Vrat: चुनें ये पारंपरिक और ट्रेंडिंग रंग की बनारसी साड़ियां देखें लाल हरे पीले गुलाबी रंगों के बेहतरीन ऑप्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version