Sweet Potato Tikki: इस तरह सावन में झटपट बनाएं शकरकंदी टिक्की, व्रत में भी महसूस नहीं होगी कमजोरी
Sweet Potato Tikki: सावन व्रत में बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी शकरकंदी टिक्की. यह एक ऐसा डिश है जो व्रत के लिए परफेक्ट है साथ ही एनर्जी से भरपूर और झटपट तैयार होने वाली फलाहारी रेसिपी भी है.
By Saurabh Poddar | June 30, 2025 5:05 PM
Sweet Potato Tikki: सावन के पवित्र महीने में जहां लोग व्रत रखते हैं, वहीं स्वाद और सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है. ऐसे में शकरकंदी टिक्की एक बेहतरीन व्रत स्पेशल रेसिपी है, जो झटपट बनती है, हेल्दी है और पेट को लंबे समय तक भरा रखती है. इसे शाम को फलाहार के रूप में या व्रत की थाली में भी शामिल किया जा सकता है. ऐसे में बिना देरी किये चलिए जानते हैं इसे बनाने की पूरी विधि.
इसमें कटी हुई हरी मिर्च, हरा धनिया, सेंधा नमक और जीरा पाउडर मिलाएं.
अब सिंघाड़े का आटा मिलाकर स्मूद टिक्की का मिश्रण तैयार करें.
टिक्की का आकार दें और तवे पर धीमी आंच पर घी लगाकर दोनों ओर से कुरकुरी होने तक सेंक लें.
नारियल की चटनी या दही के साथ गर्मागर्म परोसें.
क्यों खाएं सावन में शकरकंदी टिक्की?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर आपको सावन में शकरकंद टिक्की क्यों खानी चाहिए तो बता दें यह एनर्जी से भरपूर होती है जो उपवास में कमजोरी नहीं आने देती. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है लेकिन इसमें कैलरीज काफी कम होती है. इसके अलावा अगर आप आलू का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो शकरकंद एक ज्यादा हेल्दी ऑप्शन है.