Sem Plant Gardening Tips: घर बैठे लें ताजी सब्जी का मजा, आसानी से उगाएं सेम का पौधा

Sem Plant Gardening Tips: सेम की फली एक ऐसी ही सब्जी है जिसे कई तरीकों से बनाया जाता है. अगर आप भी घर में ताजी सब्जी खाना चाहते हैं तो आप कुछ सब्जियों को आसानी से उगा सकते हैं. इनमें से एक एक सेम का पौधा.

By Sweta Vaidya | July 18, 2025 12:45 PM
an image

Sem Plant Gardening Tips: हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. आप घर पर ही आसानी से कुछ सब्जियों को उगा सकते हैं. ताजी सब्जियों का इस्तेमाल कर आप खाने को और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. सेम की फली एक ऐसी ही सब्जी है जिसे कई तरीकों से बनाया जाता है. सेम की फली से बनी सब्जी खाने में टेस्टी होती है और ठंड के मौसम में खाने के स्वाद को बढ़ा देती है. अगर आप भी गार्डन में पौधे लगाने का शौक रखते हैं आप इसे अपने गार्डन या गमले में आसानी से लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से सेम को उगाने की विधि के बारे में. 

मिट्टी का सही चयन 

पौधे की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है उपजाऊ मिट्टी. सेम का पौधा अच्छे से बढ़े इसके लिए आप दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करें. आप मिट्टी में गोबर या वर्मी कंपोस्ट को मिलाकर मिट्टी को तैयार कर ले. 

यह भी पढ़ें: Spring Onion Gardening Tips: हरी प्याज अब घर में उगाएं, रेसिपी में बढ़ाएं जायका

गमले में रखें इस बात का ध्यान

अगर आप सेम के पौधे को गमले में लगा रहे हैं तो थोड़े बड़े और गहरे गमले का इस्तेमाल करें. गमले के छेद को भी आप चेक कर लें की पानी सही से निकल पाए. अगर पानी गमले में जमा हो जाएगा तो पौधा सड़ जाएगा. 

बीज से उगाएं

सेम के पौधे को आप बीज से उगा सकते हैं. इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी का बीज खरीद कर लाएं. तैयार की मिट्टी को गमले में डालें और और इसमें बीजों को डालकर मिट्टी से कवर कर दें. अब इसमें पानी को डालें.

इन बातों का रखें ध्यान

सेम के पौधे की ग्रोथ के लिए आप पानी को नियमित डालें. इस पौधे को आप धूप में रखें. जब पौधा बढ़ने लगे तो इसे सपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इसके बेल अच्छे से बढ़े इसके लिए आप लकड़ी का सहारा दें. पौधे के विकास के लिए खाद डालें और कीट से बचाने के लिए आप नरम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Marigold Plant Gardening Tips: बगीचे में भरें रंग और खुशबू, आसानी से लगाएं गेंदे का पौधा

यह भी पढ़ें: Rose Plant Gardening Tips: बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाएं, जानिए गुलाब उगाने के बेहतरीन टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version