Sev Puri Recipe: मुंबई की गलियों का स्वाद अब आपके घर में, बनाएं तीखी-मीठी सेव पूरी
Sev Puri Recipe: मुंबई की मशहूर स्ट्रीट फूड सेव पूरी एक चटपटी, तीखी और मीठी डिश है, जिसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है.
By Priya Gupta | June 10, 2025 2:25 PM
Sev Puri Recipe: अगर आप कभी मुंबई की गलियों में घूमे हैं, तो आपने वहां की भीड़, रौनक और ठेलों पर मिलने वाले खाने की खुशबू जरूर महसूस की होगी. जी हां, आज हम बटाटा पूरी, दही पूरी नहीं, बल्कि इन स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड में से एक बहुत फेमस डिश के बारे में बात कर रहें है, वो है सेव पूरी. सेव पूरी चटपटी, तीखी, मीठी और कुरकुरी होती है, जिसमें हर तरह का स्वाद मिलता है. इस डिश को न सिर्फ मुंबई के लोग पसंद करते हैं, बल्कि हर जगह के लोग इसे अपने लिस्ट में जरूर शामिल करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में सेव पूरी की रेसिपी बनाने के बारे में बताएंगे.