Plastic Loofah: अगर आप भी नहाने के लिए रोज प्लास्टिक लूफा का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. पहली नजर में यह स्किन को क्लीन और फ्रेश करने वाला प्रोडक्ट लगता है, लेकिन इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन को कई नुकसान हो सकते हैं.
प्लास्टिक लूफा में जमा होने वाले बैक्टीरिया स्किन एक्ने जैसी समस्याएं खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं प्लास्टिक लूफा के साइड इफेक्ट्स और इसके बजाय क्या इस्तेमाल करें.
1. Side-effects of Using Plastic Loofah | स्किन पर बैक्टीरियल इनफेक्शन का खतरा
प्लास्टिक लूफा में जब पानी और साबुन जमा होता है, तो वह बैक्टीरिया के लिए परफेक्ट माहौल बन जाता है. ये बैक्टीरिया स्किन पर रैशेज, खुजली और इंफेक्शन फैला सकते हैं.
2. Plastic Loofah Causes Skin Acne | एक्ने और ब्रेकआउट की समस्या
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या पहले से एक्ने प्रोन है, तो प्लास्टिक लूफा से रगड़ने पर आपकी स्किन में माइक्रो कट्स हो सकते हैं, जिससे बैक्टीरिया स्किन के अंदर चला जाता है और एक्ने बढ़ जाते हैं.
3. Plastic Loofah स्किन को करता है ड्राय और इरिटेटेड
प्लास्टिक लूफा का ज्यादा प्रयोग स्किन की नेचुरल ऑयल को हटा देता है. इससे स्किन रूखी और इरिटेटेड हो जाती है, खासतौर पर सर्दियों में.
4. पर्यावरण के लिए हानिकारक
प्लास्टिक लूफा न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है. यह नॉन-बायोडिग्रेडेबल होता है और इसे डिस्पोज़ करना मुश्किल होता है.
5. बेहतर ऑप्शन क्या है?
प्लास्टिक लूफा की जगह नेचुरल फाइबर से बने लूफा, कॉटन वॉश क्लॉथ या बांस से बने बॉडी ब्रश का इस्तेमाल करें. ये न सिर्फ स्किन फ्रेंडली हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हेल्दी और एक्ने-फ्री रहे, तो प्लास्टिक लूफा का इस्तेमाल बंद कर देना ही बेहतर है. इसके बजाय नैचुरल विकल्पों को अपनाएं और अपनी स्किन को दें सही देखभाल.
Also Read: Wet Face Wipes Benefits: कहीं भी जाएं फेस वाइप्स को जरूर रखें अपने साथ, ये है फायदे
Also Read: Smokey Eye Makeup Tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई