Signs that Indicate Good Times: जिंदगी में होने वाला है बड़ा बदलाव, ये संकेत अच्छे वक्त की तरफ करते हैं इशारा

Signs that Indicate Good Times: किसी के जीवन में अगर दुख का साया है तो सुख का सवेरा भी जरूर आता है. माना ये जाता है कि जब अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो कुछ संकेत मिलते हैं या फिर जीवन में ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इस ओर इशारा करती हैं.

By Sweta Vaidya | May 4, 2025 2:32 PM
feature

Signs that Indicate Good Times: व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख और उतार-चढ़ाव लगा रहता है. जीवन इन्हीं चीजों से खूबसूरत बनता है. अगर आपके जीवन का दुख का साया है तो सुख का सवेरा भी जरूर आता है. शास्त्रों में समय बदलने से जुड़ी बातों के बारे में बताया गया है. माना ये जाता है कि जब अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो कुछ संकेत मिलते हैं या फिर जीवन में ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इस ओर इशारा करती हैं. कई बार लोग इन संकेतों की अनदेखी कर देते हैं मगर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन संकेतों का भी खास महत्व है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इन शुभ संकेतों के बारे में.

घंटियों की आवाज

अगर सुबह आपको मंदिर की घंटी और पूजा पाठ करने की आवाज सुनाई देती है तो ये एक शुभ संकेत है. सुबह में शंख की आवाज सुनाई देना भी आने वाले सुखद बदलाव के तरफ इशारा करता है. 

सपने में इन चीजों को देखना

सपने में लोग कई चीजों को देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का महत्व होता है. अगर आपको सपने में भगवान के दर्शन होते हैं तो ये बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप के सपने में कमल का फूल दिखाई दे तो ये धन समृद्धि बढ़ने का संकेत है. 

यह भी पढ़ें: Silver Cleaning Tips: पुरानी चांदी को चमकाएं, सफाई के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे

घर में इन चीजों का आना

अच्छा समय शुरू होने का संकेत आपको जीव जंतुओं से भी मिलता है. अगर घर पर अचानक तोता आने लगे तो ये शुभ समय की शुरुआत होने के तरफ इशारा करता है. घर के बाहर अगर गाय आती है तो घर में सकारात्मकता और समृद्धि बढ़ने वाली है.

इस हाथ में खुजली होना

धन बढ़ने और शुभ समय आने के संकेतों में से एक है हाथों में खुजली होना. माना जाता है कि अगर आपके बाएं हाथ में खुजली हो रही है तो ये अच्छा संकेत है. महिला के बाएं हाथ में बार-बार खुजली होना अत्यंत शुभ होता है और ये धन लाभ की तरफ इशारा करता है. पुरुषों में बाएं हाथ में खुजली को शुभ नहीं माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Good Luck Signs: सौभाग्य की निशानी हैं इन जानवरों का घर में आना, सुख-समृद्धि का है संकेत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version