Kofta Curry Recipe: रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब आपके हाथों में, इस तरह घर पर आसानी से बनाएं कोफ्ता करी
Kofta Curry Recipe: अगर आप घर पर लंच के दौरान कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिसे खाकर सभी उसके दीवाने हो जाएं तो ऐसे में कोफ्ता करी आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है. चलिए इसे बनाने का तरीका जानते हैं.
By Saurabh Poddar | June 10, 2025 8:27 PM
Kofta Curry Recipe: भारतीय व्यंजनों में कोफ्ता करी एक बेहद लोकप्रिय और लजीज डिश मानी जाती है. रेस्टोरेंट में इसका स्वाद इतना खास होता है कि हर बार इसे बाहर ही खाने का मन करता है. लेकिन क्या हो अगर आप वही स्वाद अपने घर पर ला सकें? जी हां, आज हम आपको बताएंगे रेस्टोरेंट स्टाइल कोफ्ता करी बनाने की ऐसी रेसिपी जो न केवल स्वाद में जबरदस्त होगी बल्कि दिखने में भी आकर्षक लगेगी.
4 लोगों के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
200 ग्राम पनीर
2 उबले आलू
2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
नमक स्वादानुसार
आधा टीस्पून गरम मसाला
बारीक कटी हरी मिर्च और हरा धनिया
तेल – तलने के लिए
2 बड़े प्याज बारीक कटे हुए या फिर पेस्ट के रूप में