Sixteen Adornments: तीज का त्योहार भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने के लिए सोलह सिंगार करती हैं। इस आर्टिकल में हम तीज के दिन महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले सोलह सिंगार के बारे में जानेंगे,
By Rinki Singh | August 7, 2024 12:26 AM
Sixteen Adornments: तीज का त्योहार हमारे भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. यह दिन महिलाओं के सोलह सिंगार करने का होता है. सोलह सिंगार मतलब वे सोलह चीजें जो महिलाएं अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हैं. तीज के सोलह सिंगार से महिलाओं की खूबसूरती और भी निखर जाती है. इस दिन सभी महिलाएं एक साथ मिलकर पूजा करती हैं, गाने गाती हैं, और झूला झूलती हैं. आइए जानते हैं तीज के सोलह सिंगार के बारे में.
चूड़ियाँ
चूड़ियाँ कलाई पर पहनी जाती हैं. ये रंग-बिरंगी होती हैं और महिलाओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं.