Skin care: अपने डल चेहरे पर निखार लाने के लिए इस तरह करें फेस मसाज
Skin care: कौन नहीं चाहता की उसका चेहरा हमेशा खिला-खिला और सुंदर नजर आए, लेकिन ऐसा चेहरा पाने के लिए समय और पैसे दोनों लगते हैं. नीचे चेहरे को आसानी से मसाज करने के तरीकों के बारे में बतलाया गया है.
By Tanvi | July 9, 2024 9:21 PM
Skin care: ये बात सच है कि हम जैसा फील करते है, वो हमारे चेहरे पर नजर आने लगता है. रोज की भाग-दौड़ भारी जिन्दगी का असर भी हमारे चहरे पर आसानी से देखा जा सकता है. रोज की परेशानी, आराम और देखभाल की कमी के कारण हमारा चहरा डल, उदास और बीमार-सा नजर आता है, जो हमारे आत्मविश्वास को कम करता है और हमें बुरा भी महसूस करवाता है. इस स्तिथि में चेहरे को आराम देने के लिए चेहरे की मसाज करना एक अच्छा विकल्प होता है, लेकिन ये खर्चीला भी होता है. ऐसे में हम आपको घर पर ही मसाज करने के तरीकों के बारे बतला रहे हैं.
स्टेप 1: चेहरे को अच्छी तरह धो लें
एक अच्छे मसाज के लिए पहले चेहरे को तैयार करने की जरूरत होती है, उसके लिए सबसे पहले चेहरे को जो फेस वॉश सूट करता है उससे चेहरे को धो लें. फिर चेहरे को अच्छी तरह सुख लें.