Skin Care Tips: मलाई से बने फेस पैक का कमाल, पाएं सॉफ्ट और ब्राइट स्किन
Skin Care Tips: त्वचा के नेचुरल ग्लो को बनाए रखने के लिए घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक साबित होगा. फेस के गलो और स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप मलाई से बने इन फेस पैक का यूज कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 10, 2025 12:27 PM
Skin Care Tips: दिनभर काम में बिजी रहने के कारण लोग खुद के ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं. धूल- धूप और काम के कारण हुआ तनाव स्किन की चमक को कम कर देता है. त्वचा के नेचुरल ग्लो को बनाए रखने के लिए घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक साबित होगा. खूबसूरत स्किन को पाने के लिए आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें. मौसम चाहे कोई भी हो स्किन की देखभाल जरूरी है नहीं तो त्वचा से जुड़ी समस्या बढ़ जाती है. फेस के गलो और स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप किचन में मिलने वाले चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मलाई की. दूध की मलाई का इस्तेमाल आप फेस पैक बनाने के लिए कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
हल्दी और मलाई से तैयार करें
हल्दी के गुणों के कारण इसका इस्तेमाल खाने से लेकर स्किन केयर में होता है. ये त्वचा से जुड़ी परेशानी को दूर करने में लाभदायक है. आप मलाई और हल्दी के साथ फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच ताजी मलाई लें और इसमें आप हल्दी को मिक्स कर दें. अब एक स्मूद पेस्ट बना लें और फिर चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं. इस पैक को आप 15 मिनट के बाद साफ कर लें. इसके बाद आप साफ पानी से धो लें.
बेसन के साथ भी आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस पैक डेड स्किन सेल्स को हटाने में कारगर है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार और बढ़ जाता है. इसे बनाने के लिए आप एक बड़े चम्मच बेसन और एक चम्मच मलाई को डाल दें. आप इसमें चुटकीभर हल्दी और गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर इसे साफ कर लें.