घर में स्किन टोनर कैसे बनाएं? (How to make skin toner at home)
बाजार में मिलने वाले टोनर बहुत महंगे होते हैं और केमिकल से भरे होते हैं. जो स्किन में एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं घर पर स्किन टोनर बनाने के तरीके.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
गुलाब जल स्किन टोनर कैसे बनाएं? (How to make rose water skin toner)
गुलाब जल में ठंड गुण होता है जो स्किन को तरोताजा और सुकून देता है. इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालें और ठंडा करें फिर इसे छानकर एक बोतल में भर दें. अब इसे आप रुई या स्प्रे की मदद से अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगाएं.
ग्रीन टी स्किन टोनर कैसे बनाएं? (How to make green tea skin toner)
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन में होने वाली पिंपल और जलन से राहत दिलाते हैं. इसे बनाने के लिए कप ग्रीन टी बनाएं फिर इसे ठंडी करें और बोतल में भर दें. इसे आप दिन में 1 से 3 बार चेहरे पर हल्के हाथ या स्प्रे की तरह लगाएं.
एलोवेरा स्किन टोनर कैसे बनाएं? (How to make aloe vera skin toner)
एलोवेरा में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखता है और पिंपल्स और जलन कम करता है. इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच खीरे का रस अच्छे से मिक्स कर लें. इसे इसे स्प्रे बोतल में भर लें. चेहरा धोने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें और इसका फायदा देखें.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नेचुरल ग्लो की चाबी है ये फेस पैक, लगाने के बाद सब पूछेंगे चमकती त्वचा का क्या है राज?
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.