Skin Care Tips: धूप से काले हो गए हैं हाथ? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, छूमंतर हो जाएगी टैनिंग 

Skin Care Tips: तपती धूप के कारण गर्मियों में हाथों पर काली परत जम जाती हैं. जिसके कारण कई लोग बहुत परेशान रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस लेख में बताएंगे अपने हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए 3 महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में.

By Priya Gupta | April 9, 2025 3:11 PM
feature

Skin Care Tips: चिलचिलाती धूप के कारण चेहरे में टैनिंग के साथ-साथ हमारे हाथ भी काले होने लगते हैं. जिसके कारण हम पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई असर नहीं दिखता है. धूप में रहने के कारण हाथ में कालेपन की परत जम जाती है जिसे देखकर बहुत खराब महसूस होता  है. ऐसे में अगर आप अपने हाथ की टैनिंग हटाना चाहते हैं, तो आज इस लेख के माध्यम से आपको इसे छुड़ाने के बहुत ही अच्छे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहें हैं.

दही, बेसन और नींबू के रस का पेस्ट लगाएं 

हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए ये पेस्ट सबसे मददगार है. इसके लिए आप नींबू, बेसन और दही को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने हाथों में लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. जब ये अच्छे से सूख जाए, तो आप अपने हाथ को ठंडे पानी से धो लें. इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा होता है, जिसे देख आप भी रह जाएंगे दंग. 

यह भी पढ़ें: Homemade Face Packs for Summer: छिन गई है चेहरे की रंगत, इन फेस पैक का करें इस्तेमाल, आसानी से घर पर बनाएं

शहद और हल्दी लगाएं 

हाथों में जमी काली परत को दूर करने के लिए हल्दी और शहद को लगा सकते हैं. ये टैनिंग को हटाने के साथ-साथ आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखती है. इसके इस्तेमाल करने के लिए आप 4 चम्मच शहद और 2 चम्मच हल्दी को मिलाकर अपने हाथों में अच्छे से लगाकर 20 मिनट बाद पानी से धो लें. 

नारियल तेल में कॉफी मिलाकर लगाएं 

टैनिंग को कम करने और स्किन को साफ बनाने के लिए आप अपने हाथों में नारियल तेल में कॉफी मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए आप इस पेस्ट को बनाकर अपने काले जमे परत पर 20 मिनट लगाकर रहने दें. फिर इसे पानी से धोकर साफ कर लें. अच्छा रिजल्ट देखने के लिए इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 से 3 बार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाना नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, घर पर आसानी से पाएं पार्लर जैसा फेशियल निखार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version