Skin Care Tips: चेहरे की हर परेशानी का हल है चावल का आटा, इन फेस पैक से त्वचा को दें नई जान

Skin Care Tips: फेस की सुंदरता को बनाए रखने के लिए लोग नेचुरल और असरदार चीजों की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सरल और उपयोगी उपाय को खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. चावल का आटा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है.

By Sweta Vaidya | June 3, 2025 8:22 AM
an image

Skin Care Tips: स्किन की केयर के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. हर कोई चाहता है कि त्वचा हमेशा दमकती रहे. कई बार फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए लोग कई तरह के प्रयोग करते हैं जो चेहरे को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचाता है. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल लंबे टाइम तक नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में लोग नेचुरल और असरदार चीजों की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सरल और उपयोगी उपाय को खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. हम बात कर रहे हैं चावल के आटे के बारे में. चावल का इस्तेमाल डेली के खाने में होता है और मगर चावल स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. चावल में मौजूद पोषक तत्व और एंटी ऑक्सिडेंट स्किन के लिए लाभदायक है और ये स्किन प्रॉब्लम जैसे दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है. चावल के आटे से बने फेस पैक का इस्तेमाल आपको चमकदार स्किन में कारगर है. 

चावल का आटा और हल्दी का इस्तेमाल 

हल्दी का इस्तेमाल त्वचा की परेशानी को दूर करने के लिए सदियों से होता आ रहा है और ये एक कारगर नुस्खा है. हल्दी इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करती है. इस फेस पैक का इस्तेमाल दाग धब्बों को कम करने में कारगर है. आप चावल के आटे में एक छोटा चम्मच हल्दी को मिलाएं और इसमें दूध डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक के लिए रहने दें. इसके बाद आप इसे धोकर साफ कर लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बिना मेकअप भी चमकेगा चेहरा, इन टिप्स से पाएं टाइट और चमकदार स्किन

मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में सहायक है. चावल के आटे से बना ये फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन की रंगत को निखारता है. इस को तैयार करने के लिए आप एक बड़ा चम्मच चावल का आटा, एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से एक पेस्ट तैयार कर लें और इसको चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें और फिर इसे साफ पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: Makeup Tips for Fuller Lips: लिप्स को बनाएं ग्लैमरस और फुलर, मेकअप से पाएं परफेक्ट लुक

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version