नीम, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप नीम के पत्तों को पीस लें. अगर नीम के पत्ते नहीं हैं तो आप नीम के पाउडर का इस्तेमाल कर लें. अब इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाकर सूख जाने पर धो लें. ये फेस मास्क चेहरे से पिंपल को दूर करता है और ऑयली स्किन की समस्या को कम करता है.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें- Juice for Skin: मुरझाए चेहरे पर आ जाएगा गुलाबी निखार, ये जूस देंगे नेचुरल लाली
नीम और एलोवेरा से बना फेस पैक
गर्मी में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप नीम और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के पत्तों तैयार पेस्ट में आप एलोवेरा जेल को मिक्स कर दें. इसे चेहरे पर लगाने के बाद 15 मिनट के बाद हटा दें. इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और साथ ही स्किन से दाग धब्बे के स्पॉट को कम करता है.
नीम और दही का इस्तेमाल है कारगर
नीम और दही से तैयार ये फेस पैक स्किन के ग्लो को बढ़ाता है. नीम के पाउडर में दही को मिक्स कर दें और चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और समय बीत जाने पर धो लें. इसका यूज आपको ग्लोइंग स्किन देता है. गर्मी में धूप के कारण त्वचा की रंगत फीकी हो जाती है और इस फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन की रंगत में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: दाल से बने फेस पैक का कमाल, निखार देख सब हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.