स्किन ब्राइटनेस के लिए
अगर आपकी स्किन से शाइन बिल्कुल गायब हो गई है और कोई भी उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा है तो आप मसूर दाल और चंदन से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच मसूर के दाल के पाउडर में 1 बड़ा चम्मच चंदन को मिक्स कर दें और पानी या फिर गुलाब जल से एक पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट के बाद हटा दें. इस फेस पैक की मदद से आप स्किन ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं.
ब्यूटी टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल
एक्स्ट्रा ऑयल कम करने के लिए
कई लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं. ऑयल के कारण स्किन की समस्या भी बढ़ जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप बेसन और मसूर की दाल का फेस पैक यूज कर सकते हैं. एक चम्मच मसूर दाल पाउडर में बेसन को मिक्स कर दें. इसमें गुलाब जल को डाल दें. इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट के बाद साफ के लें. ये फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है.
रंगत निखारने के लिए
गर्मी में टैनिंग की समस्या होना आम है. धूप से चेहरे की रंगत दब जाती है और इस समस्या से बचने के लिए आप मसूर दाल और दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. मसूर दाल को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें दही को मिक्स कर लें. इसे चेहरे पर लगाने के बाद करीब 20 मिनट के बाद साफ कर लें. इस फेक पैक से टैनिंग कम होती है और चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है.
यह भी पढ़ें- Juice for Skin: मुरझाए चेहरे पर आ जाएगा गुलाबी निखार, ये जूस देंगे नेचुरल लाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.