Skincare Tips: स्किन की परेशानी को दूर करने का रामबाण इलाज, गर्मियों में लगाएं टमाटर से बने ये फेस पैक
Skincare Tips: सही स्किन केयर रूटीन से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्या को कम कर सकते हैं और बेदाग स्किन आसानी से पा सकते हैं. गर्मी के दिनों में चेहरा धूप और पसीना के कारण डल हो जाता है. पसीने के कारण स्किन ऑयली हो जाती है और इस वजह से पिंपल की परेशानी हो जाती है.
By Sweta Vaidya | May 6, 2025 8:35 AM
Skincare Tips: हेल्दी स्किन के लिए सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद आवश्यक है. प्रॉपर स्किन केयर रूटीन से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्या को कम कर सकते हैं और बेदाग स्किन आसानी से पा सकते हैं. गर्मी के दिनों में चेहरा धूप और पसीना के कारण डल हो जाता है. पसीना के कारण स्किन ऑयली हो जाती है और इस वजह से पिंपल की परेशानी हो जाती है. इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आप किचन में मिलने वाले चीजों से एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं. जी हां, बेसन और टमाटर से बना फेस पैक आपके स्किन समस्याओं को दूर करने में कारगर है. तो आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने की विधि और फायदों के बारे में. टमाटर में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं.
बेसन, टमाटर और दही का इस्तेमाल
बेसन और टमाटर से फेस पैक तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच बेसन, एक चम्मच टमाटर का रस या पल्प को इसमें मिक्स कर दें. अब एक चम्मच आप इसमें 1 चम्मच दही को भी मिक्स कर दें. इसे चेहरे पर आप 20 मिनट तक लगा कर रखें फिर साफ पानी से धो लें.
टमाटर से बने इस फेस को आप हफ्ते में 2 बार ही इस्तेमाल करें. इसका यूज आपके चेहरे को निखारने में और दाग धब्बों को दूर करता है. दही से स्किन मॉइश्चराइज भी रहती है.
टमाटर, बेसन और हल्दी
चेहरे को ब्राइट बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन में एक चम्मच टमाटर का रस और थोड़ी सी हल्दी को मिक्स कर दें. अब इस पैक फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद अच्छे से साफ कर लें.
इस फेस पैक के फायदे
बेसन और टमाटर फेस पैक पिंपल को कम करता है और टैनिंग को भी हटाता है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो आपके स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है.