Slap Day Funny Messages : स्लैप डे के दिन खास लोगों को भेजें कुछ इस प्रकार फनी मेसेजेस्
Slap Day Funny Messages : इनमें से किसी भी मेसेज को भेजकर आप स्लैप डे को हल्के-फुल्के फफनी अंंदाज में मना सकते है, आप भी कीजिए सेलिब्रेट.
By Ashi Goyal | February 14, 2025 11:10 PM
Slap Day Funny Messages : स्लैप डे, वैलेंटाइन वीक का एक मजेदार दिन है, जब लोग एक-दूसरे को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में थप्पड़ भेजते हैं. यह दिन खासतौर पर दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच हंसी-मजाक के लिए मनाया जाता है. चाणक्य की नीति या फिर किसी के नखरे – इस दिन सभी को फनी और दिलचस्प तरीके से रिप्लाई करने का एक मौका मिलता है. तो, इस स्लैप डे पर आप भी अपने करीबी दोस्तों को कुछ मजेदार और हल्के-फुल्के संदेश भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं, यहां मजेदार स्लैप डे के फनी मेसेज दिए गए हैं:-
“स्लैप डे पर तुम्हें एक पैम्पलिट भेज रहा हूं, ध्यान से पढ़ना – चेहरे पर लगे थप्पड़ से बचने के लिए क्या करें”
“स्लैप डे के दिन तुम्हें एक गिफ्ट देना था, पर सोचा कि तुम्हारे चेहरे पर एक थप्पड़ देना ज्यादा फायदेमंद रहेगा”
“तुम्हारे लिए तो आज का दिन फायदेमंद है – एक थप्पड़ और दो घंटे तक चुप रहने की छुट्टी”
“स्लैप डे है, तो तुम भी तैयार रहना, क्योंकि तुमसे बात करने का एकमात्र तरीका अब थप्पड़ ही है”
“तुमसे अब तो बस यही कह सकता हू – स्लैप डे पर तुम्हारे चेहरे पर एक थप्पड़ देकर दिन की शुरुआत करें”
“जिंदगी में कुछ बातें बिना थप्पड़ के नहीं समझ आतीं! स्लैप डे पर तुम्हें एक प्यार भरा थप्पड़”
“तुम्हें जानकर खुशी होगी कि स्लैप डे पर तुम्हारे नाम का एक पुरस्कार है – और वो है ‘सबसे ज्यादा थप्पड़ खाने वाला’”
“स्लैप डे का मतलब सिर्फ एक ही बात है – चेहरे पे स्माइली के बजाय एक जोरदार थप्पड़”
“तुम्हारा चेहरा देखकर आज मुझे याद आया – स्लैप डे पर तुम्हें एक खास थैंक यू भेज रहा हूं”
“स्लैप डे के दिन तुम्हारे चेहरे पर ऐसे बिखरे हुए होंठों को देखकर, एक थप्पड़ देने का मन करता है”