Sleep Divorce: आज के समय में नींद न आने की समस्या एक काफी आम समस्या बन गयी है. दुनिया की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो रात को नींद न आने की वजह से परेशान हैं। जब आप दिनभर ऑफिस में अपने कामों को करने के बाद रात को घर आते हैं और आपको अच्छी तरह से नींद नहीं आती है तो यह चिड़चिड़ाहट का भी कारण बनता है. खासकर कपल्स में नींद न आने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. कई बार एक पार्टनर में कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिस वजह से दूसरे पार्टनर को नींद आने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए स्लीप डिवोर्स के कांसेप्ट को पेश किया गया है. आज के समय में अगर देखा जाए तो यह कांसेप्ट दुनियाभर में काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस कांसेप्ट में कपल्स एक तरह से तलाक तो ले लेते हैं लेकिन रहते एक ही छत के नीचे हैं. स्लीप डिवोर्स में कपल्स अपने जीवन को बेहतर बनाने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको स्लीप डिवोर्स और इससे होने वाले फायदों के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें