उल्टे रखे बाल्टी और टब के नीचे
अगर आप बारिश के इन दिनों में घर पर बाल्टी और टब को उल्टा करके रखते हैं तो आपको सुधर जाना चाहिए. इसतरह की चीजें सांपों को काफी पसंद आती है क्योंकि इनके नीचे छिपना उनके लिए आसान होता है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि घर पर सांप छिपे हुए मिले तो आपको बाल्टी और टब को सीधा करके रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
बिस्तरों और फर्नीचरों के नीचे
बिस्तर और फर्नीचर के नीचे बाकी घर क तुलना में ज्यादा अंधेरा और ठंडक होती है जिस वजह से इस तरह की जगहें सांपों की फेवरेट बन जाती है. अगर आप सांपों से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो ऐसे में सोने से पहले बिस्तरों के नीचे और बैठने से पहले सोफे के नीचे एक बार जरूर देख लेना चाहिए.
स्टोर रूम में मौजूद पुराने सामानों के बीच
बारिश के इन दिनों में ये जहरीले सांप स्टोर रूम में मौजूद चीजों के अंदर या फिर बीच में काफी आसानी से छिप सकते हैं. अगर आप सांपों से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपको स्टोर रूम की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए और साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप पूरे सतर्क होकर और भरपूर रोशनी के बीच सफाई करें.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय
खिड़कियों और दरवाजों के पीछे
अगर खिड़कियों और दरवाजों के नीचे थोड़ी सी भी खाली जगह मौजूद है तो इसका इस्तेमाल सांप अपने छिपने के लिए कर सकते हैं. बारिश के इन दिनों में सांपों से बचने के लिए आपको खिड़कियों और दरवाजों पर जाली का इस्तेमाल करना चाहिए.
किचन और बाथरूम में
बारिश के दिनों में आपका किचन और बथरूम इन सांपों के छिपने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. इन जगहों में पानी होता है और ये काफी ज्यादा गीली होती है. अगर आप किचन या फिर बाथरूम में काम कर रहे हैं तो हर समय सतर्क रहें क्योंकि यहां छोटी सी दरार में भी सांप छिपे हुए हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: रोटियां अब लंबे समय तक रहेंगी सॉफ्ट और फ्रेश, आटा गूथते समय ध्यान में रखें ये बातें