अरे रुकिए रुकिए कहीं आप भी तो नहीं फेंक रहें बचे हुए साबुन के टुकड़े, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो महक उठेगा घर का कोना-कोना 

Soap Scrap Reuse Idea: हर महीने कम स एकम घर में 4-5 साबुन के ऐसे टुकड़े जरूर निकलते हैं. इसे कचरा समझ कर फेंकने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए.

By Prerna | June 26, 2025 11:24 AM
an image

Soap Scrap Reuse Idea:  किचन हो या बाथरूम हर जगह एक ऐसा साबुन जरूर होता है जो की एक छोटे टुकड़े में बच जाता है.  इसकी हालत ऐसी होती है कि न तो इससे हाथ धोया जा सकता न ही इसका कोई ओर इस्तेमाल किया जा सकता है.  आइस एमेन अक्सर हमारे दिमाग में इसे फेकने के ख्याल आ जाते हैं.  पर क्या आप जानते हैं ऐसा करने से हर महीने हम कितने साबुन को बर्बाद कर रहे हैं.  हर महीने कम स एकम घर में 4-5 साबुन के ऐसे टुकड़े जरूर निकलते हैं.  इसे कचरा समझ कर फेंकने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए.  चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं कि बचे हुए साबुन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.  

हैंडवॉश करें तैयार 

इन बचे हुए साबुन के टुकड़ों में मिक्सर में पीसकर अच्छा हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं.  इस हैंडवॉश को तैयार करने में आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी.  इसमें साबुन के मिश्रण के साथ थोड़ा शैंपू और जरूरत के हिसाब से पानी डालने की जरूरत है.  ऐसे में घर पर आपका हैंडवॉश बन कर तैयार हो जाएगा.  

जूतों की महक करें दूर 

बारिश के दिनों में जूतों से बहुत गंदी बदबू आने लगती हैं.  जिसके कारण लोग एक दूसरे के समने अपने जूते उतारने में भी शरमाते हैं.  ऐसे में आप जब घर पर जूतों को उतरेंगे तो उसमे ये साबुन के टुकड़ों को प्लास्टिक से रैप करके डाल सकते हैं ये जूतों की बदबू को दूर करेगा और  आप कहीं पर भी बेझिझक जूतों को उतार सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Green Bangle Set: हरी चूड़ियां चुरा लेंगी पिया जी का दिल, हाथों पर सजायें ये हरी-हरी चूड़ियां 

घर के कोनों को करें खुशबूदार

अधिकांश समय में घर के कोनों से बदबू आना शुरू हो जाती है जिसके कारण का पता नहीं चलता है.  ऐसे में इन बचे हुए साबुन के टुकड़ों को मिसकर में पीसकर पानी मिलकर एक पतला घोल तैयार कर लेंगे.  जिसके बाद इसे एक स्प्रे की बोतल में डालकर घर के कोनों में छिड़क देंगे.  जिससे घर के कोनों की बदबू खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Old Socks Use: पुराने मोजो का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल, घर की बढ़ जाएगी शोभा

अलमिरा और दराज को महकाएं

घर के अलमिरा या दराज से कभी-कभी अजीब से बदबू आना शुरू हो जाती है जो हमारे कपड़ों में भी समा जाती हैं ऐसे में आप  घर के इन बचे हुए साबुन के टुकड़ों को एक पतले कपड़े में लपेट कर अपने दराज या आलमिरा में रख सकते हैं.  ऐसा करने से आने वाली बदबू खत्म हो जाएगी, और फ्रेश महक आएगी.  

यह भी पढ़ें: Dream Catcher Design: अगर आपको भी आते हैं बुरे सपने, तो घर में लगाएं ड्रीम कैचर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version