Sooji Cake: मीठा खाने का है मन, तो बनाएं हल्का और फ्लेवर से भरा स्पेशल रवा केक
Sooji Cake: सूजी यानी रवा केक एक हल्का और टेस्टी ऑप्शन है अगर आपको मीठा खाने का मन है. ये बच्चों को भी काफी पसंद आता है. आप इसको शाम की चाय या कॉफी के साथ ले सकते हैं. इस रेसिपी को आप बिना ओवन के भी तैयार कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 11, 2025 9:44 AM
Sooji Cake: गर्मी की छुट्टियों को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप बच्चों ये लिए घर में सूजी यानी रवा केक को ट्राई कर सकते हैं. ये मैदा के बनाए केक से अलग है और आप भी इसके फ्लेवर और टेक्सचर को एंजॉय करेंगे. इसको बनाने में आप बच्चों को भी इंवॉल्व करें. आइए जानते हैं इस केक की रेसिपी के बारे में.
सूजी केक को बनाने के लिए एक बर्तन या बाउल में बारीक सूजी, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को मिला लें.
अब दूसरे बर्तन में तेल, दही, और चीनी को मिक्स करें. इस अच्छे से फेंट लें. ये थोड़ा हल्का हो जाएगा. अब इसमें आप सूजी को मिक्स कर दें. इसमें थोड़े से काटे हुए ड्राई फ्रूट्स, वनीला एसेंस और नमक को डाल दें. इसमें थोड़ा दूध मिक्स कर एक बैटर तैयार करें. तैयार किए हुए बैटर को ढककर रेस्ट करने के लिए 10 से 15 मिनट तक के लिए रख दें. इसके ऊपर आप ड्राई फ्रूट को डाल दें.
अब केक टिन पर तेल लगाएं और बैटर को इसमें डाल दें. अब एक कढ़ाई या गहरे बर्तन को गर्म करें. इसके अंदर आप एक स्टैंड को रखें और 10 मिनट के बाद आप केक टिन को इसके ऊपर रख दें और 40 से 45 मिनट तक इसे पकाएं. अब एक टूथपिक की मदद से चेक करें अगर ये साफ निकलता है तो आपका केक तैयार है.
इसे निकाल लें और ठंडा होने दें. फिर आराम से इसे निकाल कर प्लेट में रखें.