Soya Chilli Recipe: वेज होते हुए भी देगा नॉनवेज जैसा स्वाद, घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली
Soya Chilli Recipe: सोया की सब्जी नहीं, अब घर में आसानी से बना सकते हैं सोया चिली. ये वेजिटेरियन होने के बावजूद अपने स्वाद को नॉनवेज जैसा बना देता हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
By Priya Gupta | May 17, 2025 11:13 AM
Soya Chilli Recipe: आजतक आपने पनीर चिली और वेज चिली के स्वाद का आनंद लिया होगा. लेकिन, आज हम आपके लिए सोया चिली की रेसिपी लेकर आए है. अगर आप घर में कुछ चटपटा, मजेदार और शाम का स्नैक्स ढूंढ रहे हैं, तो सोया चिली घर में बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने में ना ज्यादा मेहनत लगती है ना ही ज्यादा समान. जो लोग नॉन वेज खाते हैं, लेकिन किसी वजह से घर में नॉनवेज नहीं खा पा रहे हैं, तो वे सोया चिली ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि यह वेज डिश होने के बावजूद भी खाने में नॉनवेज का स्वाद देता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.