Summer Home Decoration: गर्मी में घर सजाना है खास? जानिए कैसे बनाएं अपना घर बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस

Summer Home Decoration: अगर आप चाहते हैं कि आपका घर बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस और आकर्षक दिखे, तो इसके लिए कुछ खास इंटीरियर टिप्स अपनाना बहुत जरूरी है. तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने घर को गर्मियों में शानदार और खास बनाकर, बुटीक होटल जैसा फील दे सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | May 17, 2025 11:22 AM
an image

Summer Home Decoration: गर्मियों का मौसम अपने साथ नया जोश और ताजगी लेकर आता है. इस मौसम में घर को न केवल ठंडा और आरामदायक बनाना जरूरी होता है, बल्कि उसे खूबसूरती और स्टाइल से सजाना भी बहुत मायने रखता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस और आकर्षक दिखे, तो इसके लिए कुछ खास इंटीरियर टिप्स अपनाना बहुत जरूरी है. ये टिप्स न केवल आपके घर को स्टाइलिश बनाएंगे, बल्कि वहां एक आरामदायक और ताजगी भरा माहौल भी तैयार करेंगे. तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने घर को गर्मियों में शानदार और खास बनाकर, बुटीक होटल जैसा फील दे सकते हैं.

हल्के और कूल कलर चुनें

गर्मियों में घर को फ्रेश और कूल रखने के लिए सफेद, पेस्टल या लाइट ब्लू जैसे हल्के रंग चुनें. ये कलर घर को ब्राइट और बड़ा दिखाते हैं. ऐसे रंगों से घर में बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस फील आता है.

हल्के कपड़े और पर्दे लगाएं

घर के कपड़े और पर्दे सूती और हल्के होने चाहिए ताकि गर्मी कम लगे और एयरफ्लो अच्छा हो. भारी फैब्रिक्स से घर में गर्माहट बढ़ती है. बुटीक होटल के कमरे में अक्सर हल्के और प्राकृतिक फैब्रिक्स देखे जाते हैं, जिससे आपको एक प्रीमियम फील मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Summer Skincare: पसीना, टैनिंग और ऑयली स्किन? यहां हैं परफेक्ट सोल्यूशंस

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: झुलसती गर्मी का सितम, जानिए हीटवेव से बचने के 7 आसान उपाय

खिड़कियां खुली रखें और ज्यादा नेचुरल लाइट लें

घर में नेचुरल लाइट भरपूर आनी चाहिए ताकि घर ब्राइट और फ्रेश लगे. ज्यादा रोशनी से घर बड़ा और खुला नजर आता है. इससे घर में रिलैक्सिंग और आरामदायक माहौल बनता है.

घर में पौधे रखें

हरी-भरी पौधों से घर में फ्रेशनेस आती है और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं. पौधे घर का माहौल नेचुरल और शांति भरा बनाते हैं. बुटीक होटल में भी पौधों का बहुत इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें: Aesthetic Plants for Home: लिविंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए लगाएं ये पौधे, आएगी पोजिटिव वाइब

घर को क्लटर-फ्री रखें

घर में बेकार और जरूरी सामान को कम रखें ताकि जगह साफ-सुथरी और व्यवस्थित लगे. क्लटर-फ्री जगह से घर बड़ा और सुंदर दिखता है, जो बुटीक होटल स्टाइल है.

सॉफ्ट और रिलैक्सिंग लाइटिंग का इस्तेमाल करें

हल्की और सॉफ्ट लाइटिंग से घर में आरामदायक और रिलैक्सिंग माहौल बनता है. आप LED लाइट्स, कैंडल या लैम्प का यूज कर सकते हैं. सही लाइटिंग से घर ग्लैमरस और कोजी दिखता है.

ये भी पढ़ें: Living Room Tips: लिविंग रूम को लग्जरी लुक देने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कम खर्चे में दें शानदार लुक

ये भी पढ़ें: Bedroom Color Ideas: बेडरूम को दें नया और मॉडर्न कलर, पेंट करें इन रंगों से

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version